नई दिल्ली : बॉलीवुड दीवाने जब भी राज सुनते होंगे तो उनके मन में शाहरुख़ खान का रोमांटिक अंदाज़ आ जाता होगा. अगर आप प्रेम सुनते होंगे तो आपके मन में सलमान खान का किरदार आता होगा. इसके पीछे की वजह हम आपको बताते हैं. दरअसल इन कलाकारों ने कई फिल्मों में अपना नाम ही […]
नई दिल्ली : बॉलीवुड दीवाने जब भी राज सुनते होंगे तो उनके मन में शाहरुख़ खान का रोमांटिक अंदाज़ आ जाता होगा. अगर आप प्रेम सुनते होंगे तो आपके मन में सलमान खान का किरदार आता होगा. इसके पीछे की वजह हम आपको बताते हैं. दरअसल इन कलाकारों ने कई फिल्मों में अपना नाम ही नहीं बदला और एक ही नाम का इस्तेमाल किया. ये नाम इनके किरदारों के लिए इतने कॉमन हो गए कि इन नामों में उनकी झलक दिखाई देने लगी. तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो सितारें जिन्होंने एक ही नाम पर बनाईं कई फिल्में.
शाहरुख़ खान का कुछ कुछ होता है वाला राहुल अंदाज़ आपको याद ही होगा. इस फिल्म को देखने के बाद शाहरुख़ देश की कई लड़कियों के क्रश बन गए थे. लेकिन ये इकलौती ऐसी फिल्म नहीं थी जिसमें उनका नाम राहुल रहा हो. इसके बाद उन्होंने डर, ज़माना-दीवाना, हर दिल जो प्यार करेगा,येस बॉस, दिल तो पागल है, कभी ख़ुशी कभी गम और चेन्नई एक्सप्रेस में राहुल का ही किरदार निभाया.
सलमान खान ने सबसे पहले फिल्म मैंने प्यार किया में अपने किरदार का नाम प्रेम रखा था. इसके बाद चल मेरे भाई, बीवी नंबर वन, जुड़वा , दीवाना मस्ताना, कहीं प्यार ना हो जाए, हम आपके हैं कौन, अंदाज़ अपना-अपना, रेडी, पार्टनर, नो एंट्री, हम साथ साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो में सलमान खान प्रेम बनें.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने करियर में कई ऐसी फ़िल्में दी हैं जिनमें उनका नाम एक ही था. दरअसल अमिताभ बच्चन के समय में उनके किरदारों का अधिकांश नाम विजय ही रहता था. विजय नाम के साथ उन्होंने एक रिश्ता, आँखें, निशब्द, रण, बुड्ढा होगा तेरे बाप, शहंशाह, रास्ता, शक्ति, शान, दो और दो पांच, अग्निपथ जैसी फिल्में की है. इस लिस्ट में करीब 20 फिल्में शामिल हैं.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला