• होम
  • मनोरंजन
  • Salman-Sonakshi Marriage Rumours : सलमान और सोनाक्षी की शादी को लेकर अब अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब

Salman-Sonakshi Marriage Rumours : सलमान और सोनाक्षी की शादी को लेकर अब अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब

Salman-Sonakshi Marriage Rumours  नई दिल्ली, Salman-Sonakshi Marriage Rumours  पिछले दिनों जब सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान की शादी की तस्वीरें सामने आयी तो इंटरनेट पर हंगामा हो गया. इस तस्वीर पर लोग दोनों की शादी की अफवाहें उड़ाने लगे. जिसे लेकर अब अभिनेत्री ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए करारा जवाब सुना दिया है. नकली […]

Salman-Sonakshi Marriage Rumours :
inkhbar News
  • March 5, 2022 7:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Salman-Sonakshi Marriage Rumours 

नई दिल्ली, Salman-Sonakshi Marriage Rumours  पिछले दिनों जब सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान की शादी की तस्वीरें सामने आयी तो इंटरनेट पर हंगामा हो गया. इस तस्वीर पर लोग दोनों की शादी की अफवाहें उड़ाने लगे. जिसे लेकर अब अभिनेत्री ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए करारा जवाब सुना दिया है.

नकली वेडिंग एडिट ने पकड़ा तूल

पिछले दिनों अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की तस्वीरों को एडिट कर बनाई गयी शादी की एक तस्वीर खूब सुर्ख़ियों में रही. इसे सोशल मीडिया पर दोनों की शादी से जोड़कर काफी हवा भी दी गयी. अब अभिनेत्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ये बोलीं सोनाक्षी

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी और सलमान खान की इन फेक तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, क्या तुम लोग बेवक़ूफ़ हो जो फेक और असल फोटो में अंतर नहीं कर सकते. साथ ही अपने इस कमेंट के साथ अभिनेत्री ने हंसता हुआ इमोजी भी इस्तेमाल किया है. जिसे देख कर लगता है कि सोशल मीडिया यूज़र्स के इस मज़ाक को उन्होंने मज़ाक के तौर पर ही लिया है.

तस्वीर में है सिन्दूर भरी मांग

हालांकि अब तक तस्वीरों पर सलमान खान का कोई भी रिएक्शन नहीं आया है. पर इतना तो है की इस फोटोशॉप ने अब इंटरनेट पर काफी बज़ बना दिया है. बताते चलें इन तस्वीरों को एक नज़र में ही देख कर ये मालूम पड़ जाता है कि इन्हें फोटोशॉप द्वारा तैयार किया गया है. फोटो में सोनाक्षी ने लाल साड़ी पहनी है जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रहीं हैं. सलमान खान उन्हें अंगूठी पहना रहे हैं और अभिनेत्री की मांग में सिन्दूर भी भरा हुआ है. दोनों काफी खुश नज़र आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत