Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • KKBKKJ के प्रमोशन पर दिखा Salman- Pooja का जबरदस्त लुक, शहनाज ने भी दिखाया अपना जलवा

KKBKKJ के प्रमोशन पर दिखा Salman- Pooja का जबरदस्त लुक, शहनाज ने भी दिखाया अपना जलवा

मुंबई: इन दिनों सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का जमकर प्रमोशन हो रहा है. वहीं मुंबई में हुए ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर नजर आए.फिल्म ‘किसी का भाई किसी की […]

Advertisement
KKBKKJ Promotion
  • April 12, 2023 1:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: इन दिनों सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का जमकर प्रमोशन हो रहा है. वहीं मुंबई में हुए ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर नजर आए.KKBKKJ के प्रमोशन पर Salman Khan- Pooja Hegde कॉन्ट्रास्टिंग शेड्स में लगे स्टाइलिश, शहनाज गिल का भी दिखा किलर लुकफिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की पूरी टीम का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर के रिलीज के बाद से ही सलमान खान के फैंस ने इसे वायरल कर दिया है. अपने जबरदस्त डायलॉग्स और एक्शन सीक्वेंस के साथ, बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर फुल-ऑन मसाला एंटरटेनर लाने का वादा किया हैं. साथ ही अब इस फिल्म के स्टार कास्ट ने प्रमोशन भी शुरू कर दिया है. बता दें सलमान खान, पूजा हेगड़े के साथ फिल्म के सभी एक्टर्स सोनी टीवी के ‘द कपिल शर्मा शो’ में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे.

KKBKKJ के प्रमोशन पर Salman Khan- Pooja Hegde कॉन्ट्रास्टिंग शेड्स में लगे स्टाइलिश, शहनाज गिल का भी दिखा किलर लुक

इस फिल्म के प्रमोशन इवेंट के दौरान एक्टर सलमान खान हर बार की तरह इस बार भी सिंपल लेकिन क्लासी ब्लैक शर्ट और रग्ड डेनिम्स में दिखे. इस स्टाइलिश अवतार में वे बेहद डैशिंग भी लगे.

KKBKKJ के प्रमोशन पर Salman Khan- Pooja Hegde कॉन्ट्रास्टिंग शेड्स में लगे स्टाइलिश, शहनाज गिल का भी दिखा किलर लुक

वहीं अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को प्रमोट करने के दौरान सलमान खान ने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए.

KKBKKJ के प्रमोशन पर Salman Khan- Pooja Hegde कॉन्ट्रास्टिंग शेड्स में लगे स्टाइलिश, शहनाज गिल का भी दिखा किलर लुक

इस फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंची ‘किसी का भाई किसी की जान’ की लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े रस्ट कलर का फुल लेंग्थ गाउन में नजर आई. प्रमोशन के दौरान पूजा का ये लुक दर्शकों को काफी पसंद आया.

KKBKKJ के प्रमोशन पर Salman Khan- Pooja Hegde कॉन्ट्रास्टिंग शेड्स में लगे स्टाइलिश, शहनाज गिल का भी दिखा किलर लुक

वहीं बिग बॉस फेम शहनाज गिल भी ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहने एक नए अवतार में दिखी.

KKBKKJ के प्रमोशन पर Salman Khan- Pooja Hegde कॉन्ट्रास्टिंग शेड्स में लगे स्टाइलिश, शहनाज गिल का भी दिखा किलर लुक

एक्ट्रेस शहनाज गिल ने अपने बालों को बांधा हुआ था. साथ ही शहनाज ने मैचिंग फुटवियर्स के साथ अपने इस ऑल-ब्लैक लुक को कंपलीट किया.

KKBKKJ के प्रमोशन पर Salman Khan- Pooja Hegde कॉन्ट्रास्टिंग शेड्स में लगे स्टाइलिश, शहनाज गिल का भी दिखा किलर लुक

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से अपना ऑफिशियली बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही एक्ट्रेस पलक तिवारी का कूल लुक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.

KKBKKJ के प्रमोशन पर Salman Khan- Pooja Hegde कॉन्ट्रास्टिंग शेड्स में लगे स्टाइलिश, शहनाज गिल का भी दिखा किलर लुक

वहीं इस फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के लिए पहुंची विनाली भटनागर बाकी सेलेब्स से काफी अलग दिखी. उन्होंने एक मॉर्डन लुक की बजाय इंडियन ऑउटफिट कैरी किया.

KKBKKJ के प्रमोशन पर Salman Khan- Pooja Hegde कॉन्ट्रास्टिंग शेड्स में लगे स्टाइलिश, शहनाज गिल का भी दिखा किलर लुक

साथ ही एक्टर सिद्धार्थ निगम भी ब्राउन आउटफिट में कुल के साथ हैंडसम लग रहे थे. अब इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

Advertisement