Advertisement

सलमान खान का शादी को लेकर वीडियो हुआ वायरल जिसमें वह भावुक नजर आए. फैन्स बोले आपके साथ हैं हम

बॉलीवुड/मुंबई: बॉलीवुड के इंडस्ट्री के सलमान खान हमेशा अपने दबंग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सलमान खान ने अच्छे अच्छों की बोलती बंद कर दी है. सलमान खान को सार्वजनिक जीवन में ऐसा बहुत कम बार देखा गया है जब वह भावुक हो गए हों. इंडस्ट्री में सलमान खान का रिश्ता एक या दो […]

Advertisement
सलमान खान का शादी को लेकर वीडियो हुआ वायरल जिसमें वह भावुक नजर आए. फैन्स बोले आपके साथ हैं हम
  • March 30, 2024 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

बॉलीवुड/मुंबई: बॉलीवुड के इंडस्ट्री के सलमान खान हमेशा अपने दबंग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सलमान खान ने अच्छे अच्छों की बोलती बंद कर दी है. सलमान खान को सार्वजनिक जीवन में ऐसा बहुत कम बार देखा गया है जब वह भावुक हो गए हों. इंडस्ट्री में सलमान खान का रिश्ता एक या दो नहीं बल्कि बहुत सारी अभिनेत्रियों के साथ रहा है. किसी भी अभिनेत्री के साथ उनका रिश्ता आगे नहीं बढ पाया. किसी भी हिरोइन के साथ उनका रिश्ता शादी में नहीं बदल पाया. सलमान खान 58 साल के हो चुके हैं. वह अभी भी सिंगल हैं. सलमान खान एक बार अपनी शादी पर किए गए सवाल पर भावुक हो गए थे. उनका वही एक वीडियो एक बार फिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सलमान ने अपनी कमी स्वीकार की

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में सलमान एक टीवी शो के दौरान अपने दिल का हाल बताते नजर आ रहे हैं. सलमान खान को अपनी शादी के सवाल पर को बेहद गंभीर और इमोशनल होकर जवाब देते हुए देखा जा सकता है. जिसमें वह कहते हैं कि कोई ऐसा आएगा तो हो जाएगी. सलमान वीडियो में आगे कहते हैं सभी अच्छे थे, लेकिन फॉल्ट मुझमें ही लगी है. सलमान ने बताया कि क्योंकि जब एक जाती हैं तो फॉल्ट उनमें था, दूसरी वाली भी जाती है तब भी ऐसा लगता है कि उसकी ही गलती है,तीसरी जाती है तो फॉल्ट उन्हीं में, जब चौथी जाती है तो थोड़ा सा डाउट होता है कि फॉल्ट उनमें है कि मुझमें है,पांचवीं जाती है तो 60-40 परसेंट फॉल्ट लगता है,लेकिन जब उससे ज्यादा जाती है तो ये कंफर्म हो जाता है कि गलती उनमें नहीं मुझमें ही थी.सलमान ने कहा कि इसमें किसी का भी दोष नहीं.मेरे में शायद एक फीयर कहो कि मैं उन्हें वो जिंदगी वो सुख न दे पाऊं जो उनके दिमाग में है”.

इन अभिनेत्रियों के साथ रहे रिश्ते

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने वाले इस वीडियो में उनके फैंस सलमान के जज्बातों को समझते नजर आए.आपको बता दें कि सलमान खान का बॉलीवुड अभिनेत्रियों ऐस्वर्या राय बच्चन,सगीता बिजलानी और कैटरीना कैफ के साथ रिश्ता रहा है. सलमान खान का कुछ के साथ रिश्ता शादी तक भी पहुंची लेकिन जुड़ नहीं सका. आपको बता दें कि सलमान खान के इस वीडियो पर फैंस की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. सलमान के बहुत से फैन्स जहां इस वीडियो को देखने के बाद दुख जता रहे है तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि इसमें आपकी कोई गलती नहीं है. हम सभी आपके साथ हैं.

Advertisement