Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ईद और होली पर होगा सलमान खान का कब्ज़ा, मचाएंगे गदर

ईद और होली पर होगा सलमान खान का कब्ज़ा, मचाएंगे गदर

सलमान खान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 'सिकंदर' के लिए दो गाने शूट कर लिए हैं। 'सिकंदर' में 2 हिट गाना शूट किए जा चुके हैं। एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद में मैराथन शेड्यूल के साथ फ्लोर पर है। ईद और होली पर आधारित डांस नंबर्स की शूटिंग पूरी हो चुकी

Advertisement
Sikandar To Have Eid-Holi Song
  • November 19, 2024 7:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। फिल्म की अभी तक कोई झलक सामने नहीं आई है और फैंस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हो गए हैं। अब साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘सिकंदर’ से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। खबर है कि मेकर्स ने फिल्म को हिट बनाने के लिए शानदार प्लान बनाया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने ‘सिकंदर’ के लिए दो गाने शूट कर लिए हैं। ‘सिकंदर’ में 2 हिट गाना शूट किए जा चुके हैं। एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद में मैराथन शेड्यूल के साथ फ्लोर पर है। ईद और होली पर आधारित डांस नंबर्स की शूटिंग पूरी हो चुकी

ईद के मौके पर मजेदार गाना

रेपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है कि सलमान, साजिद और मुरुगादॉस ईद 2025 के लिए एक रोमांचक एल्बम लाना चाहते है । इस महीने की शुरुआत में सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने सिकंदर के लिए ईद और होली पर आधारित दो डांस शूट किए थे। दोनों ही गाने हिट होने की उम्मीद है क्योंकि शूटिंग के दौरान सेट पर हर कोई डांस कर रहा था।’

‘सिकंदर’ कब रिलीज होगी ?

ये दोनों गाने प्रीतम की बेहतरीन रचनाओं में से हैं। जानकारी के मुताबिक ईद के गाने में कव्वाली की झलक आपको देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि ‘सिकंदर’ की 50 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है और मेकर्स जनवरी 2025 तक फिल्म की शूटिंग पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं। ‘सिकंदर’ अगले साल ईद 2025 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी ।

 

यह भी पढ़ें :-

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते लागू हो सकता है वर्क-फ्रॉम-होम, ऑफिस जाने से मिलेगी छुट्टी

 

 

Advertisement