Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • काला हिरण मामला: सलमान खान की रिहाई के लिए ‘तीसरी मां’ रुक्मणी ने मंदिर में मांगी मन्नत

काला हिरण मामला: सलमान खान की रिहाई के लिए ‘तीसरी मां’ रुक्मणी ने मंदिर में मांगी मन्नत

Blackbuck Poaching Case: सलमान खान की तीसरी मां यानी नर्स रुक्मणी ने इंदौर के मंदिर में पूजा अर्चना कर सलमान खान की रिहाई की मन्नत मांगी है. सलमान खान की गरिफ्तारी से मां रुकमणी काफी परेशान है वह चाहती है जल्द से ज्लद सलमान खान की बेल मिल जाए. बता दे कि रुमकणी पेशे से नर्स है. और सलमान खान की डिलीवरी भी इन्होंने कराई थी.

Advertisement
Salman Khan's third mother, Nurse Rukmani visits the temple for the release of Salman
  • April 7, 2018 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

इंदौर. बॉलीवुड के दंबग स्टार सलमान खान के लिए काला हिरण शिकार मामले में रिहाई के लिए नर्स रुकमणी ने मंदिर में प्रार्थना की. बता दें कि रुक्मणी को सलमान खान की तीसरी मां रूप में जाना जाता है. सलमान खान अपनी तीसरी मां को आर्थिक मदद भी करते है. खबरों के मुताबिक सलमान की डिलीवरी इसी नर्स ने कराई थी. डिलीवरी के बाद 10 दिन तक सलमान की देख भाल इसी नर्स ने की थी. रुक्मणी ने इंदौर के मंदिर में सलमान खान की रिहाई के लिए मन्नत मांगने के लिए पुंहची. सलमान खान की गरिफ्तारी से मां रुक्मणी काफी परेशान है वह चाहती है जल्द से ज्लद सलमान खान की बेल मिल जाए.

सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराया और 5 साल की सजा सुनाई. सैफ अली खान, तब्बू, नीलम कोठारी और सोनाली ब्रेंदे को बरी कर दिया. सलमान खान जेल में बंद है. 7 अप्रैल को सलमान खान की जमानत पर सुनाई होगी. अगर सलमान खान को जमानत नहीं मिलती तो सलमान खान के वकील हाईकोर्ट में जाएंगे. लेकिन सलमान खान की जमानत पर सस्पेंस बना हुआ है. केस की सुनवाई कर रहे जज का तबादला हो गया है. सलमान खान की जेल में रात बहुत बेचैनी के साथ कटी है. उन्होंने जेल का खाना खाने माना कर दिया है. वहीं सरकारी वकील सलमान खान की जमानत का विरोध कर रहे है. सलमान खान के फैंस चाहते है भाई को जल्द से जल्द जमानत मिले.

काला हिरण शिकार मामला: बरी होने के बाद पूल में तैमूर के साथ नजर आए सैफ अली खान

VIDEO: जब सलमान खान की सजा पर शाहरुख खान ने कहा था- स्टारडम की चुका रहे कीमत

Video: एजाज खान ने सलमान खान की सजा पर छेड़ा मुस्लिम राग, फैसले को बताया गलत

Tags

Advertisement