Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान के शो ‘दस का दस’ के इस भव्य सेट को देख, बढ़ जाएगी शो देखने की बेताबी

सलमान खान के शो ‘दस का दस’ के इस भव्य सेट को देख, बढ़ जाएगी शो देखने की बेताबी

सलमान खान का शो ‘दस का दम’ जल्द प्रसारित होने वाला है. इस बीच सॉनी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले शो ‘दस का दम’ के सेट की तस्वीर भी सामने आ चुकी है. बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रेस 3' के शेड्यूल में बिजी हैं.

Advertisement
Salman Khan’s show Dus Ka Dum set photo
  • April 20, 2018 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान इनदिनों अपनी अगली फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. इसके साथ ही सलमाऩ खान जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. दरअसल, सलमान खान जल्द ही रियलिटी शो ‘दस का दम’ के अगले सीजन (तीसरे) के जरिए आपसे टीवी पर दोबारा रुबरु होने आ रहे हैं. ‘दस का दम’ का तीसरा सीजन लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस बीच सलमान खान के शो ‘दस का दम’ का ग्रैंड सेट की फोटो सामने आई है.

सलमान खान ने सॉनी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले शो ‘दस का दम’ की शुटिंग आज से मुंबई में शुरू कर दी है. इस बीच ‘दस का दम’ के सेट की तस्वीर भी सामने आ चुकी है.  ‘दस का दम’ के सेट की यह तस्वीर सलमान खान के फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में सलमान खान के शो ‘दस का दम’ का शानदार सेट नजर आ रहा है. 

Salman Khan Dus Ka Dum set

 इतना ही नहीं ‘दस का दम 3’ का प्रसारण भी जल्द शुरू होने वाला है. सलमान खान का यह शो दस का दस जून से ऑन एयर होने जा रहा है. वहीं दूसरी ओर कलर्स टीवी के रिएलिटी शो बिग बॉस 12 का भी ऑडिशन शुरू हो गया है. सलमान खान का शेड्यूल भी काफी बिजी रहने वाला है. बिग बॉस सीजन 12 की बात कर तों खबर है कि इस बार सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी बिग बॉस 12 को होस्ट करती नजर आ सकती हैं. सलमान खान टीवी शो के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म पर भी बिजी रहेंगे.

सुनील ग्रोवर का लगा जैकपॉट, ‘छुरियां’ के बाद सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की ‘भारत’ में निभाएंगे अहम किरदार

सैक्सुअल हैरेसमेंट: रॉकस्टार मीशा शफी ने एक्टर अली जफर पर लगाया यौन शोषण का आरोप

https://youtu.be/lZtdoS-lX4c

Tags

Advertisement