नई दिल्ली। पिछले साल कई बार बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को लॉरेंस गैंग द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिस वजह से उनकी सिक्योरिटी में काफी इजाफा किया गया था। उनको जेड प्लस सिक्योरिटी भी दी गई है। इन सबके बीच ऐसी खबर आ रही है कि सलमान खान […]
नई दिल्ली। पिछले साल कई बार बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को लॉरेंस गैंग द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिस वजह से उनकी सिक्योरिटी में काफी इजाफा किया गया था। उनको जेड प्लस सिक्योरिटी भी दी गई है। इन सबके बीच ऐसी खबर आ रही है कि सलमान खान के पनवेल के फार्म हाउस पर दो संदिग्ध लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की है। हालांकि दोनों आरोपियों के फार्म हाउस में घुसने से पहले ही सिक्योरिटी गार्ड ने उनको धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने सलमान खान के फॉर्म हाउस के तार तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की थी। पुलिस ने यह भी बताया कि जिस समय आरोपियों ने सलमान खान के पनवेल के फॉर्म हाउस में घुसने की कोशिश की उस दौरान अभिनेता वहां मौजूद नहीं थे। फिलहाल पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है। दोनो की गतिविधियां संदिग्ध हैं लेकिन पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुद को एक्टर का फैन बताया है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से फर्जी ID कार्ड भी बरामद किए हैं।
पुलिस ने कहा कि आरोपियों के नाम अजेश कुमार गिल तथा गुरुसेवक हैं। पूछताछ के दौरान दोनों के पंजाब और राजस्थान से होने की जानकारी मिली। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और सलमान खान के फॉर्म हाउस में घुसने के उनके मनसूबे का पता लगाने में जुटी है। इन सबके बीच पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड मिलने की वजह से दोनों के खिलाफ कईं धाराओं में केस भी दर्ज कर लिया है।