Bajrangi Bhaijaan release in China: आमिर खान की फिल्मों के बाद सलमान खान भी अपनी फिल्मों से चीन में धमाल मचाने को तैयार है. कबीर खान की फिल्म बजरंगी भाईजान चीन में 2 मार्च को 8000 स्क्रिन पर रिलीज हो रही है. चीन के फेमस वेब साइट डाऊबन ने फिल्म बजरंगी भाईजान को 8.6 रेटिंग दी है.
मुंबई. सलमान खान और कबीर खान की फिल्म बजरंगी भाईजान अब चीन में धमाल मचाने के लिए तैयार है. सलमान खान की यह पहली फिल्म है जो चीन में रिलीज की जाएगी. 2015 में बनी बजरंगी इस होली 2 मार्च को चीन में रिलीज हो रही है. सलमान खान की फिल्म को चीन में आठ हजार स्क्रिन पर रिलीज होगी. चीन में फिल्म का स्पेशल प्रीमियर हुआ जिसमें कबीर खान और हर्षाली मल्होत्रा शामिल हुए थे. प्रीमियर पर सलमान खान अपने बिजी शेड्यूल के कारण शामिल नही हो पाए हैं. इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने टि्वटर हैंडल से दी है.
बजरंगी भाईजान ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट कमाई थी. फिल्म को पाकिस्तान में भी काफी सराहा गया था तभी फिल्म मेर्क्स फिल्म को चीन में रिलीज करने की सोच रहे थे. भारतीय फिल्म के लिए चीन एक बड़े बाजार के रूप में उभर रहा है. आमिर खान ने सबसे पहले चीन अपनी फिल्म रिलीज की जो चीन में काफी हिट रही है. आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार चीन के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है. इसके बाद से ही भारतीय फिल्म मेकर्स के लिए चीन एक बड़े बाजार के रूप में उभर रहा है. चीन के फेमस वेब साइट डाऊबन ने फिल्म बजरंगी भाईजान को 8.6 रेटिंग दी है. बता दे कि आमिर खान की फिल्म दंगल ने चीन में करीब 1200 करोड़ का बिजनेस किया है. तो हाल ही सीक्रेट सुपरस्टार ने 790 करोड़ का बिजनेस किया है.
https://www.instagram.com/p/BeLYYUYF7cN/?taken-by=kabirkhankk
https://www.instagram.com/p/Be-rpeWFIgF/?taken-by=kabirkhankk
#BajrangiBhaijaan premiered in Beijing [China] yesterday… Director Kabir Khan and child actor Harshali Malhotra attended the screening… Organised by Eros Intl and Chinese company E Stars Films… Film opens on 2 March in China across 8000+ screens. pic.twitter.com/zAK9t2xabX
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 27, 2018
कृति सेनन अपकमिंग फिल्म के लिए सीख रही हैं पंजाबी, माता-पिता सीखा रहे हैं ये गुर