• होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड सितारों से सजी सलमान खान की Eid पार्टी, सोनाक्षी सिन्हा समेत जानें कौन-कौन पहुंचा

बॉलीवुड सितारों से सजी सलमान खान की Eid पार्टी, सोनाक्षी सिन्हा समेत जानें कौन-कौन पहुंचा

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने ईद के खास मौके पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए। ईद पार्टी में अभिनेता रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ पहुंचे। दोनों ने कैमरों के सामने शानदार पोज दिए।

Salman Khan eid party
inkhbar News
  • April 1, 2025 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने ईद के खास मौके पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए। इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल मस्ती के मूड में नजर आई। वहीं इस खास मौके पर सलमान की फिल्म “सिकंदर” की रिलीज को लेकर भी फैन्स के बीच जश्न का माहौल दिखा। आइए जानते हैं कौन-कौन से फ़िल्मी सितारें इस पार्टी में शामिल हुए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Inkhabar (India News) (@inkhabarlive)

ग्लैमरस अंदाज में पहुंचे सितारे

ईद पार्टी में अभिनेता रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ पहुंचे। दोनों ने कैमरों के सामने शानदार पोज दिए। वहीं, सना मकबूल और आरती सिंह भी अपने पति के साथ नजर आईं। सना पीले जरी वाले सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Inkhabar (India News) (@inkhabarlive)

परिवार संग शामिल हुए मेहमान

सलमान खान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री भी पत्नी अलवीरा और अपने बच्चों के साथ पार्टी में पहुंचे। इस मौके पर सलमान की बहन अर्पिता खान भी लाल सूट में बेहद खूबसूरत नजर आईं। इसके साथ ही ईद के जश्न में अभिनेता आयुष शर्मा, बॉबी देओल की पत्नी तान्या, और सोनाली बेंद्रे भी शामिल हुए। पार्टी में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान और टीवी होस्ट मिनी माथुर भी नजर आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Inkhabar (India News) (@inkhabarlive)

जोड़े में दिखे कई सितारे

सलमान खान की इस ग्रैंड पार्टी में अभिनेत्री शमिता शेट्टी और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा अपने पतियों के साथ इस पार्टी में पहुंचे। वहीं सलमान के भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी इस जश्न का हिस्सा बने। सोहेल अपने बेटे के साथ पहुंचे। इसके अलावा अभिनेता अंगद बेदी, उनकी पत्नी नेहा धूपिया और अभिनेत्री नीलम कोठारी भी पार्टी में शिरकत करने पहुंचीं। ईद के इस जश्न में सितारों का जलवा देखने को मिला, जिसके बाद अब बॉलीवुड सितारों की तसवीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पति संग मनाई पहली ईद, सोशल मीडिया तस्वीरें वायरल