Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Katrina Kaif Photo: कैटरीना कैफ ने कुछ इस अंदाज में सलमान खान को बर्थडे पर किया विश

Salman Khan Katrina Kaif Photo: कैटरीना कैफ ने कुछ इस अंदाज में सलमान खान को बर्थडे पर किया विश

Salman khan Katrina kaif Photo: सलमान खान और कैटरना कैफ के रिश्ते के लिए चाहे कैसी भी अफवाह हो लेकिन इन दोनों की दोस्ती पक्की है. सलमान खान आज अपना 53 वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस खास मौके पर कैटरीना ने एक बहुत प्यारी सी फोटो डालकर जन्मदिन विश किया है. इस खास मौेक पर सलमान खान ने अपने पनवेल फॉर्महाउस पर पार्टी रख. इस पार्टी में कैटरीना भी शामिल हुई.

Advertisement
  • December 27, 2018 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: कैटरीना कैफ का नाम सलमान खान से हमेशा जुड़ा रहा है इसके पीछे की वजह सलमान और कैटरीना की दोस्ती है. इस दोस्ती को दोनों ही बड़ी शिद्दत से निभा भी रहे हैं. आज यानी की 27 दिसंबर को सलमान खान का बर्थडे है. इस मौके पर कैटरीना ने सलमान  की एक फोटो डाल कर बर्थडे विश किया है. इस फोटो में सलमान खान और कैटरीना कैफ है. इन दोनों के अलावा इनके दोस्त दिख रहे हैं. ये काफी पूरानी फोटो प्रतीत हो रही है.

सलमान खान अपने पनवेल फॉर्महाउस पर अपना बर्थडे मना रहे हैं इस मौके पर कई फिल्मी सितारे भी पुहंचे थे. इसमें कैटरीना कैफ भी शामिल थी. इन दोनों ने फिल्मी पर्दे पर भी एक साथ काम किया हुआ है. इन दोनों की सबसे ज्यादा मशहूर होने फिल्में युवराज, टाइगर जिंदा है शामिल है. फिल्मी पर्दे पर इनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया जाता है. अफवाह तो यह भी है कि सलमान खान को बेहद ही प्यार करते है जिसके चलते उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है.

https://www.instagram.com/p/Br4YjJYAMbs/

https://www.instagram.com/p/Br2cF9QATnu/

https://www.instagram.com/p/Br0c7cSAGF6/

https://www.instagram.com/p/BrHPBtilsLI/

हकीकत में इन दोनों के रिश्ते में प्यार कम दोस्ती ज्यादा नजर आती है. शायद यही वजह है कि इन ये दोनों अपनी नई फिल्म भारत लेकर आ रहे हैं,एक बार फिर से इन दोनों के फैंस को इनकी जोड़ी फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलेगी. बता दें कि इस फिल्म के लिए सबसे पहले प्रियंका चोपड़ा को साइन किया गया था,लेकिन उन्होंने अपनी शादी के चलते इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया.

Salman khan Sushmita Sen Dance Video: अपने बर्थडे जश्न में डूबे सलमान खान एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ लगाए ठुमके

Happy Birthday Salman khan : सलमान खान के बर्थडे पर जाने उनकी 10 सुपरहिट फिल्में

 

 

Tags

Advertisement