Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • चीन में भी बजेगा बजरंगी भाईजान का डंका, ‘लिटल लोलिता मंकी किंग’ टाइटल से फिल्म होगी रिलीज

चीन में भी बजेगा बजरंगी भाईजान का डंका, ‘लिटल लोलिता मंकी किंग’ टाइटल से फिल्म होगी रिलीज

चीन में आमिर खान की फिल्म दंगल रिलीज हुई थी. दंगल ने चीन में बेहतरीन प्रर्दशन किया था. इसी नजरिए से माना जा रहा है कि सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान को भी चीन की ऑडियंस का काफी प्यार मिलेगा. बजरंगी भाईजान को चीन में ‘लिटल लोलिता मंकी किंग’ (Little Lolita Monkey King) टाइटल के साथ रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
बजरंगी भाईजान
  • December 2, 2017 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सलमान खान और कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है में बिजी चल रहे हैं. भारत के दर्शक टाइगर जिंदा है फिल्म को देखने के लिए 22 दिसबंर का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन चाइना में सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान अब रिलीज होने वाली है. बजरंगी भाईजान ने भारत काफी अच्छा बिजनेस किया था. सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान का नाम बदल कर रिलीज किया जायेगा. चीन में रिलीज होने वाली फिल्म बजरंगी भाईजान का नाम Little Lolita Monkey God Uncle होगा.

हाल में ही चीन में आमिर खान की फिल्म दंगल रिलीज हुई थी. दंगल ने चीन में बेहतरीन प्रर्दशन किया था. इसी नजरिए से माना जा रहा है कि सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान को भी चीन की ऑडियंस का काफी प्यार मिलेगा. बजरंगी भाईजान को चीन में ‘लिटल लोलिता मंकी किंग’ (Little Lolita Monkey King) टाइटल के साथ रिलीज किया जाएगा.

गौरतलब है कि बजरंगी भाईजान में सलमान खान के साथ लीड एक्ट्रेस करीना कपूर थी. इस फिल्म ने में मुन्नी नाम की छोटी बच्ची का भी अहम रोल था जिसे हर्षाली मल्होत्रा ने निभाया था. बजरंगी भाईजान को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है जिसे एक ऐसी बच्ची मिलती है जो बोल और सुन नहीं सकती और वह अपनी परिवार से बिछड़ गई है. वो शख्स बच्चनी को उसके परिवार के पास पहुंचाने की कोशिश करता है. बाद में पता चलता है कि बच्ची पाकिस्तान की रहने वाली है. जैसे तैसे कर के वह उसे लेकर उसके परिवार पाकिस्तान पहुंचाता है.

सलमान खान ने कैटरीना की जमकर की तारीफ, कहा- डांस के मामले में दीपिका और प्रियंका को भी छोड़ सकती है पीछे

पद्मावती विवाद पर बोले पहलाज निहलानी, मेरे कार्यकाल के दौरान भी हर फैसले में टांग अड़ाता था IB मंत्रालय

https://youtu.be/rYC-kxLhQsw

Tags

Advertisement