Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan’s Antim : सलमान खान ने रिलीज़ किया विघ्नहर्ता गाने का टीज़र

Salman Khan’s Antim : सलमान खान ने रिलीज़ किया विघ्नहर्ता गाने का टीज़र

Salman Khan’s Antim इन दिनों सलमान खान अपनी आगामी फिल्म “अंतिम : द फाइनल ट्रुथ” ( Salman Khan’s Antim ) की तैयारियों में जुटे हुए हैं. अब गणेश चतुर्थी को देखते हुए इस फिल्म का पहले गाने ‘विघ्नहर्ता’ का टीज़र रिलीज़ किया गया है. इस टीज़र में सलमान खान और आयुष शर्मा की जोड़ी देखने […]

Advertisement
  • September 8, 2021 6:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Salman Khan’s Antim

इन दिनों सलमान खान अपनी आगामी फिल्म “अंतिम : द फाइनल ट्रुथ” ( Salman Khan’s Antim ) की तैयारियों में जुटे हुए हैं. अब गणेश चतुर्थी को देखते हुए इस फिल्म का पहले गाने ‘विघ्नहर्ता’ का टीज़र रिलीज़ किया गया है. इस टीज़र में सलमान खान और आयुष शर्मा की जोड़ी देखने को मिलेगी.

टीज़र को मिल रहा काफी प्यार

सलमान खान की आगामी फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ गाने का टीज़र रिलीज़ किया गया है. इस गाने के टीज़र को गणेश चतुर्थी के मौके पर रिलीज़ किया गया है. टीज़र में गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है, इस टीज़र में त्योहारों की भव्यता देखने को मिल रही है. टीज़र से इतना तो साफ़ हो गया है कि ‘विघ्नहर्ता’ नामक यह गाना ऊर्जा और भव्य से भरपूर एक फेस्टिवल सॉन्ग है, जो गणपति के वास्तविक सार को कैप्चर करेगा. इस टीज़र में सलमान खान और आयुष शर्मा की जोड़ी देखने को मिल रही है. दोनों पहली बार बड़े परदे पर साथ नज़र आएँगे, इस फिल्म को सलमान ने खुद अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले प्रोड्यूस किया है, इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है.

यह भी पढ़ें : 

Modi Govt on NDA : केंद्र सरकार ने महिलाओं को NDA में प्रवेश की दी इजाजत

गूगल ने किया इन एप्स को प्ले स्टोर से रिमूव

 

Tags

Advertisement