Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कैटरीना कैफ के बाद जैकलीन फर्नाडिस ने ब्राइडल लुक में लगाए चार चांद

कैटरीना कैफ के बाद जैकलीन फर्नाडिस ने ब्राइडल लुक में लगाए चार चांद

कैटरीना कैफ की खूबसूरत फोटो देखने के बाद अब एक नजर जैकलीन फर्नाडिज की फोटो पर भी गौर करिए. ब्लू लहंगे में जैकलीन का सेक्सी लुक देख फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं तो पिंक लहंगे में उनके क्यूट लुक ने भी सोशल मीडिया पर कहर बरपाया हुआ है. सलमान खान की दोनों हीरोइनों का जलवा संभाले नहीं संभल रहा है.

Advertisement
jacqueline fernandez in bridal asia
  • August 13, 2018 6:05 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की एक्ट्रेसेस कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नाडिस को बोलबाला है. एक तरफ जहां कैटरीना वाइट लहंगे में अपनी खूबसूरती के साथ फैंस को दीवाना बना रही हैं, तो दूसरी ओर जैकलीन फर्नाडिस अपने सेक्सी लुक से सबको कायल करती नजर आई. ब्लू हाई थाई स्लिट कढ़ाईदार लहंगे में जैकलीन का सेक्सी लुक ने कैटरीना कैफी को भी पीछे छोड़ दिया है.

अपनी खूबसूरत अदाओं से जैकलीन फैंस को रिझाने की कोशिश कर रही हैं तो, वहीं दूसरी फोटो में पिंक लहंगे के.साथ कोल्ड शोल्डर चोली के साथ ग्रीन चोकर ज्वेलरी में उनकी प्यारी हंसी आपका दिल मोह लेगी. वैसे बता दें, जैकलीन अभी से अपने फैंस को फेस्टिव शॉपिंग करने की सलाह दे रही है. अगर आप भी उनके इस लहंगे को पाना चाहते हैं तो झटपट तैयार हो जाइए फेस्टिव शॉपिंग के लिए.

कभी पाउट करती तो कभी अपने बालों को सवांरती जैकलीन की इन हसीन फोटो को देख सलमान खान भी एक पल के लिए कंफ्यूज हो जाए. अपनी मदमस्त अदाओं से सबको दीवाना बनाने वाली जैकलीन ने हाल ही में अपना 33वां बर्थडे मनाया है. फिट बॉडी और अपने फिगर को बनाए रखने के लिए जैकलीन पोल डांस का सहारा लेती है.

पोल डांस के साथ भी जैकलीन अपनी कई तस्वीरें शेयर कर चुकी है. काम से ब्रेक लेकर जैकलीन इन दिनों अपने परिवार के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रही है. फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लेकर जैकलीन हॉर्स राइडिंग, नई जगह पर घूमना, खाना-पीना और ढ़ेर सारी शॉपिंग कर रही है. जैकलीन की इन खूबसूरत फोटो को देख उनके फैंस भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रुक रहे.

https://www.instagram.com/p/BmYa7RTHVlV/?hl=en&taken-by=jacquelinef143

https://www.instagram.com/p/BmX9hHhhPtp/?hl=en&taken-by=bridalasia

https://www.instagram.com/p/BmX9jNMhLJy/?hl=en&taken-by=bridalasia

https://www.instagram.com/p/BmX9iNnhsGM/?hl=en&taken-by=bridalasia

जैकलीन फर्नांडिस ने कार्तिक आर्यन के साथ ऐसा क्या किया जो मांगनी पड़ी माफी, देखें वीडियो

इस फोटो के बाद सलमान खान की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की फिटनेस का खुला राज ?

Tags

Advertisement