Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान ‘रेस 3’ में एक्शन के साथ अपने सुरों का भी बिखेरेंगे जादू

सलमान खान ‘रेस 3’ में एक्शन के साथ अपने सुरों का भी बिखेरेंगे जादू

सलमान खान अपनी फिल्मों को लेकर कितनी मेहनत करते हैं ये बात किसी से भी नहीं छिपी है. रेस 3 की शूटिंग के दौरान उनका लीक हुआ एक वीडियो इसका सबूत है. फिल्म में उनका एक्शन तो देखने को मिलेगा ही साथ ही इस फिल्म के लिए उन्होंने एक गाना लिखने के साथ साथ उसमें अपनी आवाज का भी जादू बिखेरा है.

Advertisement
  • April 19, 2018 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: सलमान खान के चाहने वालों को उनकी फिल्म रेस 3 का ब्रेसब्री के इंतजार होगा. इस फिल्म की शूटिंग का फिलहाल आखिरी शेड्यूल चल रहा है. फिल्म में सलमान खान का जबरदस्त एक्शन तो देखने को मिलेगा ही साथ ही इस फिल्म में वो एक गाने को लिखने के साथ साथ उसमें अपनी आवाज का भी जादू बिखेरते नजर आएंगे. 

आपको बता दें हाल ही में सलमान ने रेस 3 में खास मूड वाला एक गाना लिखा था. कुछ दिन पहले सलमान खान ने सबको इस गाने के बोल पढ़ कर सुनाए थे जिसके बाद हर किसी ने उनके इस गानें की तारीफ की थी और निर्माता ने इस गाने को फिल्म रेस 3 में रखने का फैसला किया. रेस 3 में सलमान खान का नाम क्रेडिट रोल में गीतकार के रूप में भी आएगा. इस गाने को निर्देशक रेमो ही कोरियोग्राफ करेंगे और विशाल मिश्रा ने गाना कम्पोज किया है. सलमान खान ने इससे पहले फिल्म बागी, चंद्रमुखी और वीर की कहानी को लिखने में भी साथ दिया था. इसके अलावा  उन्होंने हैंगओवर’ और ‘मैं हूं हीरो तेरा’ गाने में  सोलो गाया है. सलमान खान के गाने को रेस 3 में आखिरी समय में शामिल करने की योजना बनाई गई है. यह एक रोमांटिक गाना होगा. फिल्म में यूलिया वंतूर और आतिफ असलम ने भी एक रोमांटिक गाना गाया है.

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही सलमान खान ने इस गाने को रिकॉर्ड किया है. इस गाने की शूटिंग भी की जाएगी और कहा जा रहा है कि मुंबई में जल्द ही इसके लिए सेट लगाया जाएगा. सलमान खान की फिल्म रेस 3 ईद के मौके पर रिलीज होगी, फिल्म में सलमान के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, बॉबी देओल और अनिल कपूर जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे.

ईशान खट्टर और माजिद मजीदी के लिए देखिए बियोंड द क्लाउड्स

Photo: क्या भारत में ये होगा सलमान खान का लुक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये फोटो

 

 

Tags

Advertisement