Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Workout Video: सलमान खान ने अपने दो बॉडीगार्ड को ऊपर बिठाकर जिम में की कसरत, वीडियो हुआ वायरल

Salman Khan Workout Video: सलमान खान ने अपने दो बॉडीगार्ड को ऊपर बिठाकर जिम में की कसरत, वीडियो हुआ वायरल

Salman Khan Workout Video: बॉलीवुड स्टार सलमान खान का जिम में कसरत करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान अपने दो बॉडीगार्ड्स को जिम में लगी लेग प्रेस मशीन पर बिठाकर एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैंं. सलमान खान ने इस वीडियो को अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो को सलमान के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और खूब शेयर भी कर रहे हैं.

Advertisement
Salman Khan workout with 2 bodyguards video
  • June 18, 2019 1:11 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारत फिल्म की सफलता के बाद अब सलमान खान का सोशल मीडिया पर एक वर्कआउट वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान अपने दो बॉडीगार्ड्स को जिम में लगी लेग प्रेस मशीन पर बिठाकर एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को खुद सलमान खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किया है. सल्लू भाई के फैंस ने इस वीडियो को वायरल कर दिया है. लोग सलमान खान की फिटनेस की खूब तारीफ कर रहे हैं और वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं.

दरअसल सलमान खान ने सोमवार देर रात जिम में वर्कआउट करते हुए अपने ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में सलमान ने जिम में टांगों की एक्सरसाइज करने के लिए मौजूद लेग प्रेस मशीन पर अपने दो बॉडीगार्ड्स को बिठा दिया और फिर वर्कआउट करने लगे. दोनों गार्ड्स का भारी वजन होने के बावजूद सलमान खान आसानी से एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सलमान खान के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/By0cOqUFLfQ/

बॉलीवुड स्टार सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपने फैंस को लुभाने के लिए वे कई मजेदार पोस्ट करते रहते हैं. इससे पहले भी सल्लू मियां ने सोशल मीडिया पर एख वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वे अपने भाई सोहेल खान के बेटे योहन के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान ने अपने भतीजे योहान को बीन बैग पर बैठा दिया, उसके बाद सोहेल खान पीछे से बीन बैग पर कूदे और योहान को हवा में उछाला. जैसे ही योहान हवा में उछले सलमान ने उन्हें कैच कर लिया. यह वीडियो योहान खान के जन्मदिन के मौके का था.

https://www.instagram.com/p/ByzDCxlFmCh/

हाल ही में ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज हुई थी. सलमान खान के फैंस और दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया. भारत में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ लीड भूमिका में नजर आईं. बताया जा रहा है कि भारत मूवी वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म की सफलता के बाद एक बार फिर सलमान बॉक्स ऑफिस के ‘सुल्तान’ बन गए हैं.

Bharat Wordwide Box Office Collection Day 12: 300 करोड़ पार पहुंची सलमान खान  कैटरीना कैफ की फिल्म भारत की कमाई

Salman Khan Vidyut Jamwal Acquitted: बॉलीवुड में कोर्ट से बरी होने का दिन, सलमान खान फेक एफिडेविट केस में बरी, विद्युत जामवाल जानलेवा हमला केस में रिहा

Tags

Advertisement