Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Wedding in 2019: अगले साल सलमान खान को मिलेगी दुल्हनिया, नवंबर तक बन रहा है शादी का योग

Salman Khan Wedding in 2019: अगले साल सलमान खान को मिलेगी दुल्हनिया, नवंबर तक बन रहा है शादी का योग

Salman Khan Wedding in 2019: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के 53वें जन्मदिन के मौके पर टैरो कार्ड रीडर मोनीशा सिंह सलमान खान की शादी को बड़ी भविष्यवाणी की है. जिसके अनुसार, साल 2019 में सलमान खान अपनी शादी को लेकर काफी सीरियस रहेंगे और अगर उन्होंने जुलाई से नवंबर महीने के बीच इस मामले पर ध्यान दिया तो 2019 में वे शादी कर सकते हैं.

Advertisement
Salman Khan Wedding in 2019: bollywood superstar birthday boy Salman Khan will marry in 2019 says Tarot predicts
  • December 27, 2018 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारत फिल्म के एक्टर और बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज यानी 28 दिसंबर को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. बीती रात सलमान खान ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों संग अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस पर बर्थडे पार्टी भी सेलिब्रेट की जिसमें कैटरीना कैफ भी शामिल हुईं. अपने दबंग स्टाइल के लिए जाने वाले सलमान के जन्मदिन को लेकर काफी उत्साह है. सलमान के बर्थडे के मौके पर टैरो कार्ड रीडर मोनीशा सिंह सलमान खान की शादी को लेकर एक बड़ी खुशखबरी दी है.

टैरो कार्ड रीडर मोनीशा सिंह ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि आने वाला साल 2019 सलमान खान के लिए शानदार रहेगा. इस साल सलमान खान अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के साथ-साथ पर्सनल जिंदगी पर ध्यान देंगे. साथ ही हमेशा की तरह अपनी फिटनेस को लेकर सजग रहेंगे. चैरिटी पर पूरा फोकस रखेंगे, अपने परिवार की चिंता करेंगे. और सबसे जरूरी बात कि इस साल बॉलीवुड के दबंग खान अपनी शादी को लेकर भी सोचेंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=pzPWcujwWs0

टैरो रीडर ने आगे कहा कि अगर सलमान खान के दिमाग में शादी की बात इस साल के जुलाई और नवंबर तक आ गई तो हो सकता है, वे जल्द शादी कर लें. लेकिन अगर यह सोच साल के अंत महीने दिसंबर तक गई तो सलमान खान की शादी का एक साल और इंतजार करना होगा. मोनीशा सिंह ने बताया कि टैरो कार्ड के अनुसार, सलमान खान शादी को लेकर प्रेशर में नहीं हैं. भविष्य में वे महसूस करेंगे कि शादी कोई गलत ख्याल नहीं है.

आपको बता दें कि 53 साल की उम्र में भी सलमान खान ने शादी नहीं की है. ऐसे में उनकी शादी का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. अक्सर मीडिया में सलमान खान की शादी को लेकर चर्चा चलती रहती है. वहीं सलमान खान से भी काफी बार शादी के बारे में पूछा जाता रहा है. हालांकि सलमान खान ने कभी भी शादी के लिए हां नहीं की है. लेकिन टैरो कार्ड की मानें तो 2019 में सलमान खान दूल्हे बन सकते हैं.

Happy Birthday Salman khan : सलमान खान के बर्थडे पर जाने उनकी 10 सुपरहिट फिल्में

Salman Khan Katrina Kaif Photo: कैटरीना कैफ ने कुछ इस अंदाज में सलमान खान को बर्थडे पर किया विश

Tags

Advertisement