Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Wedding Date: भारत रिलीज से पहले शादी कर लेंगे सलमान खान, बच्चे की भी कर ली है प्लानिंग

Salman Khan Wedding Date: भारत रिलीज से पहले शादी कर लेंगे सलमान खान, बच्चे की भी कर ली है प्लानिंग

Salman Khan Wedding Date: सलमान खान की शादी का इंतजार कर रहे उनके फैंस के एक अच्छी खबर है. सलमान खान भारत रिलीज से पहले शादी कर लेंगे, शादी की डेट भी सलमान खान ने बता दी है.

Advertisement
salman khan wedding date
  • May 22, 2019 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म भारत को लेकर सुर्खियों में हैं. कैटरीना कैफ के साथ वो फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. वहीं एक  इंटरव्यू के दौरान एक बार फिर से उनकी शादी पर सवाल कर दिया गया तो इस पर सलमान खान ने मजेदार जवाब देकर हर किसी की बोलती बंद कर दी. सलमान खान ने कहा 23 मई देश के लिए बड़ा दिन हैं क्योंकि इस दिन लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और इसी दिन वो शादी भी करने जा रहे हैं. जी हां सलमान खान ने एक बार फिर फैंस के सामने अपनी शादी की तारीख का ऐलान कर दिया है जैसा की वो हर बार करते हैं. 

सलमान खान ने बच्चे की बात पर भी एक मजेदार जवाब दिया, सलमान ने कहा वो बिना शादी किए पापा बनना चाहते हैं. हाल ही में खबर आ रही थी कि पिता बनने के लिए सलमान खान सरोगेसी की मदद लेने जा रहे हैं, अब ये उसी पर उनका जबाव था या एक बार फिर से मसखरी करके सलमान खान ने अपने शादी और बच्चे की खबर पर पल्ला झाड़ लिया. खैर सलमान अब 53 साल के हो गए हैं और फैंस उनसे उनकी शादी का सवाल पूछ पूछ कर थक चुके हैं. 

भारत में सलमान खान का दमदार रोल देखने को मिलेगा. जवानी से बुढापे तक के वो पांच किरदार में नजर आएंगे. फिल्म से उनका लुक सामने आ चुका है और भारत का दमदार ट्रेलर और चार गाने भी रिलीज हो चुके हैं. बुधवार को भारत का गाना तुरपेया भी रिलीज होगा. इस गाने में सलमान खान की देशभक्ति देखने को मिलेगी. 

भारत में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ , दिशा पटानी, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर , तब्बू और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे. अली अब्बास जफर ने फिल्म का निर्देशन किया है जो कि इससे पहले फिल्म सुल्तान और एक था टाइगर को डायरेक्ट कर चुके हैं. भारत ईद के मौके 5 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म  भारत को लेकर सलमान खान के फैंस का उत्साह काफी बढ़ा हुआ है

Salman Khan In Prabhas Shraddha Kapoor Saaho: प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो में होगी सलमान खान की एंट्री !

Salman Khan Alia bhatt Inshallah: सलमान खान भी हुए इंशाअल्लाह को स्टार आलिया भट्ट के अभिनय के मुरीद, कहा – टैलेंट का हैं गोदाम

Tags

Advertisement