Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जींस-शर्ट नहीं ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए सलमान खान, फोटो शेयर कर दिया अरुणाचल प्रदेश आने का न्यौता

जींस-शर्ट नहीं ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए सलमान खान, फोटो शेयर कर दिया अरुणाचल प्रदेश आने का न्यौता

एक्टर सलमान खान इन दिनों उत्तर पूर्व भारत अरुणाचल प्रदेश की सुंदर वादियों में समय बिता रहे हैं. जहां से उन्होंने अरुणाचल प्रदेश की पारंपरिक ड्रेस मोनपा पहनकर फैंस के लिए फोटो भी साझा की. सलमान खान ने लोगों को अरुणाचल प्रदेश घूमने के लिए प्रेरित भी किया.

Advertisement
salman khan wear arunachal pradesh traditional dress
  • September 27, 2018 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर सलमान खान ने इन दिनों अरुणाचल प्रदेश की सुंदर वादियों में हैं. जहां उन्होंने अरुणाचल प्रदेश की पारंपरिक ड्रेस मोनपा भी पहनी है. दरअसल सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इस फोटो में अभिनेता सलमान खान ने मोनपा जैकेट पहनी है. साथ ही सलमान खान ने इस फोटो के जरिए लोगों को अरुणाचल प्रदेश घूमने का न्यौता भी दिया.

अरुणाचल प्रदेश से सलमान खान ने रेड क्लर की मोनपा जैकेट पहने हुए फोटो साझा की है. इस फोटो पर सलमान खान लिखते हैं कि मैंने अरुणाचल प्रदेश की पांरपरिक सुंदर मोनपा जैकेट पहनी हुई है. अगर आप नेचर की सुंदर वादियों में शांति चाहते हैं तो सुंदर अरुणाचल प्रदेश पधारें. अरुणाचल प्रदेश के टूरिज्म ब्रांड अंबेस्डर जॉन अब्राहम हैं. बता दें सलमान खान इन दिनों बिग बॉस सीजन 12 को होस्ट कर रहे हैं साथ ही अपने फिल्म प्रोजेक्ट में बिजी हैं.

बता दें सलमान खान के बैनल तले बन रही फिल्म लवयात्रि 5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सलमान खान के बहनोई और अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा लीड रोल में हैं. आयुष शर्मा के अपोसिट वरिना हुसैन हैं. इन दिनों सलमान खान और फिल्म की पूरी टीम लवयात्रि के प्रमोशन में बिजी हैं. बता दें लवयात्रि फिल्म नाम पहले लवरात्रि था जिसके टाइटल को लेकर काफी विवाद हुआ जिसके बाद फिल्म का नाम बदल दिया गया.

https://www.instagram.com/p/BoOb3bYnMZS/?utm_source=ig_web_copy_link

बिग बॉस 12, 27 सितंबर एपिसोड 12: कंटेस्टेंट को सच का आईना दिखाने विकास गुप्ता मारेंगे एंट्री, कई खुलासे करेंगे हैरान

सुई धागा प्रमोशन के दौरान वरुण धवन के पीछे साइकल पर सवार दिखीं अनुष्का शर्मा

Tags

Advertisement