Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • धमकियों से नहीं डरे Salman Khan, करीबी ने बताया- ‘सुरक्षा बढ़ाने के खिलाफ थे क्योंकि…’

धमकियों से नहीं डरे Salman Khan, करीबी ने बताया- ‘सुरक्षा बढ़ाने के खिलाफ थे क्योंकि…’

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों भारी सुरक्षा के बीच रहने को काफी मजबूर दिख रहे हैं. एक टीवी इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) द्वारा मिली धमकी के बाद अब सलमान खान को ई-मेल के ज़रिए भी धमकी दी गई है. इस धमकी के पीछे गैंगस्टर बिश्नोई और गोल्डी बरार का हाथ […]

Advertisement
Salman Khan Threat
  • March 21, 2023 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों भारी सुरक्षा के बीच रहने को काफी मजबूर दिख रहे हैं. एक टीवी इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) द्वारा मिली धमकी के बाद अब सलमान खान को ई-मेल के ज़रिए भी धमकी दी गई है. इस धमकी के पीछे गैंगस्टर बिश्नोई और गोल्डी बरार का हाथ बताया जा रहा है. एक्टर सलमान को मिल रही लगातार जानलेवा धमकी के कारण उनके परिवारवाले और करीबी लोग काफी परेशान हैं.

सलमान के करीबी ने दी जानकारी

बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान खुद को मिलने वाली इन धमकियों से बिल्कुल नहीं डरे है. मिली जानकारी के मुताबिक ये बात सलमान के एक करीबी ने बताई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान के करीबी के हवाले से पता चला है कि सलमान इन धमकियों को काफी कैजुअली ले रहे हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि, “हो सकता है सलमान खान कैजुअल रहने की एक्टिंग कर रहे हों ताकी उनके परिवार वाले परेशान न हो.”

Salman Khan Ne Hume Offer Kiya Tha... He Should Apologise Or Face  Consequences," Says Gangster Lawrence Bishnoi

ये बात सब जानते है कि एक्टर सलमान खान फैमिली पर्सन हैं. वो अपने परिवार के साथ ही बचपन से रहते आए हैं. उनके करीबी ने भी बताया कि, “सलमान की फैमिली की सबसे खास बात ये है कि ‘इसमें हम साथ साथ हैं’ के रूल लागू है.” उन्होंने बताया कि इसलिए बाहर से सलमान के पिता सलीम खान बेहद कूल और शांत दिख रहे हैं. हालांकि सलीम खान धमकी के कारण रातों में सो नहीं पा रहे हैं और ये बात पूरे परिवार को पता हैं.

सलमान खान है सुरक्षा बढ़ाने के खिलाफ

एक्टर के पारिवारिक मित्र का कहना है कि सलमान अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने के खिलाफ थे. साथ ही करीबी ने बताया कि, “सलमान खान को लगता है कि वो धमकी पर जितना ध्यान देंगे उतना ही धमकी देने वाले को लगेगा कि वो उस चीज़ में कामयाब हो रहे है…सलमान किस्मत पर बेहद भरोसा करते हैं..उनका कहना है कि जो जब होना होगा तब होगा.”

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

 

Advertisement