Inkhabar logo
Google News
सलमान खान 11 साल पहले 'लॉरेंस' के साथ करने वाले थे फिल्म, लेकिन बाजी मार ले गए अक्षय कुमार!

सलमान खान 11 साल पहले 'लॉरेंस' के साथ करने वाले थे फिल्म, लेकिन बाजी मार ले गए अक्षय कुमार!

नई दिल्ली: सलमान खान जल्द ही कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. फिलहाल ‘सिकंदर’ की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन 11 साल पहले भाईजान लॉरेंस के साथ एक फिल्म करने जा रहे थे, जिस पर चर्चा शुरू हुई और बात काफी आगे बढ़ गई. लेकिन आखिर में अक्षय कुमार की जीत कैसे हुई?

जानें कौन सी थी वो फिल्म

साल 2007 में एक फिल्म आई थी, नाम था- मुनि. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को जनता का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. कई सालों के बाद निर्देशक ने 2011 में इसका सीक्वल लाने की घोषणा की. इस फिल्म का निर्माण करने वाले शख्स का नाम ‘राघव लॉरेंस’ है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की, जिसके बाद कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि सलमान खान पॉपुलर हॉरर फिल्म ‘कंचना’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे. ये प्लानिंग वो अपने भाई ‘सोहेल खान’ के साथ कर रहे थे. सलमान खान और राघव लॉरेंस पहली बार साथ काम करने जा रहे थे. पूरा मामला तब शुरू हुआ जब पता चला कि ‘कंचना’ के निर्देशक राघव लॉरेंस इसका हिंदी रीमेक बनाने में रुचि रखते हैं. इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए सलमान खान और लॉरेंस एक साथ आने का प्लान बनाते रहे, लेकिन अंत में बाजी अक्षय कुमार के हाथ लगी.

11 साल पहले सलमान-लॉरेंस एक साथ…

‘कंचना’ का हिंदी रीमेक बनाने की बात चल रही थी, लेकिन यह पूरा नहीं हो सका. इसके बाद सलमान खान ने फिल्म से बाहर होने का फैसला किया. फिर यह बात सामने आई कि वह डूकोडु के हिंदी रीमेक में काम करेंगे. लेकिन कोई नहीं जानता कि चीजें गलत क्यों हुईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव लॉरेंस ‘कंचना’ का हिंदी रीमेक बनाने के इच्छुक थे. सलमान खान इस फिल्म में अपने भाई सोहेल के साथ काम करना चाहते थे. ऐसे में सोहेल इस फिल्म का निर्देशन करना चाहते थे, जिसके लिए लॉरेंस तैयार नहीं थे. वह इसका हिंदी रीमेक भी बनाना चाहते थे, जो नहीं हो सका इसलिए मामला अटक गया.

अक्षय कुमार मुख्य भूमिका

मीडिया के मुताबिक एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वन मोशन पिक्चर्स के सलाहकार विक्रम सिंह फिल्म में सलमान खान को देखना चाहते थे. इसीलिए अरबाज खान को फिल्म ‘कंचना’ दिखाई गई. इस दौरान सोहेल खान भी वहां मौजूद थे. लेकिन आखिर में सलमान खान के साथ ये तस्वीर नहीं बन पाई. 2020 में ‘कंचना’ का हिंदी रीमेक बनाया गया. इस फिल्म का नाम ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ था. अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे, जिसका निर्देशन और निर्माण राघव लॉरेंस ने किया था. लेकिन कोविड के कारण यह सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो सकी और ओटीटी पर लाना पड़ा।

Also read…

आतंकी हमले से दहला जम्मू कश्मीर, डॉक्टर समेत 7 लोगों को मारा, घाटी में भयंकर बवाल

Tags

inkhabarinkhabar latest newskanchana Raghava LawrenceRaghava Lawrence Salman khanSalman KhanSalman khan tamil projecttoday inkhabar hindi news
विज्ञापन