बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म भारत की अपार सफलता के साथ सलमान खान के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. जोधपुर कोर्ट से सलमान खान को बड़ी राहत मिली है. काले हिरण शिकार मामले में फेक एफिडेविट दाखिल करने के मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को रिहा कर दिया है. सलमान खान पर आरोप था कि साल 2006 में उन्होंने फर्जी एफिडेविट कोर्ट में पेश किया था कि उनके हथियार का लाइसेंस खो गया है.
आपको बता दें 1998 में हम साथ-साथ है फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान के खिलाफ काला हिरण शिकार के तीन और एक आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया गया था. आर्म्स एक्ट में उन्हें पिछले साल बरी कर दिया गया था. सलमान खान को दो काला हिरणों के शिकार के लिए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 51 के तहत पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी और साथ ही 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था.
विद्युत जामवाल अपने बेहतरीन अभिनय और एक्शन से अपने फैंस का दिल जीतते आए हैं. फिलहाल खबर उनके फिल्मी करियर से हट कर है. मुंबई की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने विद्युत जामवाल को 2007 के हमले मामले में बरी कर दिया है. इस मामले में विद्युत जामवाल पर जुहू निवासी के सिर पर बोतल से हमला करने का आरोप था. विद्युत के लिए कोर्ट से आया ये फैसला राहत की सांस लेना वाला है.
बताते चलें विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कमांडो 3 को लेकर सुर्खियों में हैं. 6 सितंबर को विद्युत जामवाल की ये फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ और दर्शकों को काफी पसंद भी आया. फिल्म का निर्देशन अदित्य दत् कर रहे हैं. एक्शन थ्रिलर से भरपूर कमांडो का ये तीसरा पार्ट है .इससे पहले कमांडो, कमांडो 2 रिलीज हो चुकी हैं और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था. कमांडो 3 में विद्युत जामवाल के अलावा अदा शर्मा, अंगिरा धर और गुलशन देवैया भी अहम रोल प्ले करेंगे.
नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें…
मुजफ्फरनगर के मीरापुर में पुलिस पर पथराव किया गया, जिसके बाद फ़ोर्स ने भीड़ को…
नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ने गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'…
नई दिल्ली: झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू होते ही बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल…
ग्रुप फोटो सेशन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के कंधे पर हाथ…
नई दिल्ली: हम सभी जानते हैं कि दुनिया में ऐसी जगहों की कोई कमी नहीं…