Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Video: उर्वशी उर्वशी गाने पर सलमान खान ने प्रभू देवा संग किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

Salman Khan Video: उर्वशी उर्वशी गाने पर सलमान खान ने प्रभू देवा संग किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

Salman Khan Video: सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान खान प्रभू देवा संग उनके गाने उर्वशी उर्वशी पर डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में सलमान खान और प्रभूदेवा संग दबंग 3 की टीम से साजिद नाडियाडवाला और साउथ एक्टर किच्चा सुदीप एक साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Watch Dabangg 3 star Salman Khan dance with Prabhu Deva on Urvashi Urvashi song
  • July 10, 2019 2:31 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म दबंग 3 का शूटिंग में व्यस्त हैं. दबंग 3 के सेट सलमान खान के कई फोटो भी सामने आ चुके हैं. इस बीच फिल्म के सेट से एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सलमान खान, प्रभुदेवा, साजिद नाडियाडवाला और साउथ एक्टर किच्चा सुदीप एक साथ नजर आ रहे हैं. दबंग 3 के दौरान मस्ती करते हुए इस वीडियो को खुद सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. बता दें सलमान खान की फिल्म इंशाल्लाह भी अगले साल ईद 2020 के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

दरअसल, सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ देर पहले एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान खान के साथ प्रभुदेवा, साजिद नाडियाडवाला और एक्टर किच्चा सुदीप भी नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में देखने को मिल रहा है कि चारों एक साथ खड़े हैं तभी प्रभुदेवा का सुपरहिट गाना उर्वशी उर्वशी बजना शुरू हो जाता है. फिर क्या था सलमान खान कहां रूकने वालें हैं. 

https://www.instagram.com/p/BztSlvyFWLx/

सलमान खान ने उर्वशी सॉन्ग पर थिरकना शुरू कर दिया और उर्वशी उर्वशी गाने पर प्रभुदेवा संग डांस करना शुरू कर दिया. उनके साथ-साथ साजिद और किच्चा सुदीप भी डांस करने लगे. वहीं आगे सलमान खान प्रभुदेवा के सिग्नेचर स्टेप्स को फॉलो करते हुए भी दिखे.

कुल मिलाकर कहना गलत नहीं होगा कि सलमान का यह वीडियो काफी मजेदार है. बता दें कि सलमान खान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं. वहीं साउथ एक्टर किच्चा सुदीप दबंग 3 में विलयन से रोल में नजर आएंगे.

 

Salman Khan Katrina Kaif Wedding Video: भारत फिल्म स्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की शादी का वीडियो हो रहा है वायरल !

Salman Khan Movie Tere Naam Sequel: सलमान खान की फिल्म तेरे नाम के सीक्वल को लेकर फिल्ममेकर सतीश कौशिक का बड़ा खुलासा

 

 

 

Tags

Advertisement