Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Video: सलमान खान का लकी ब्रेसलेट अगर आप भी चाहते हैं पाना, तो करना होगा बस ये काम

Salman Khan Video: सलमान खान का लकी ब्रेसलेट अगर आप भी चाहते हैं पाना, तो करना होगा बस ये काम

Salman Khan Video: सलमान खान का लकी ब्रेसलेट अगर आप भी पाना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए 27 दिसंबर के लिए. 27 दिसंंबर को एक तरफ जहां सलमान खान अपना 52वां जन्मदिन मनाएंगे, वहीं दूसरी ओर बीइंग ह्यूमन की ज्वेलरी और कपड़ो की सेल भी कर रहे है. जी हां. पहली बार सलमान खान का ओरिजनल ब्रेसलेट फिल्पकार्ट पर सेल में मिलने वाला है.

Advertisement
Salman khan original bracelet is now available online on flipkart
  • December 26, 2018 7:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंडस्ट्री के दबंग सलमान खान 27 दिसंबर को 52 साल के हो जाएंगे. फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग और रियल लाइफ में दरियादिली के लिए फेमस सलमान खान चैरिटी के जरिए जरुरतमंद इंसानों की मदद करते है. अपने फाउंडेशन बीइंग ह्यूमन के जरिए सलमान खान ने अब तक कई जरुरतमंदों की मदद कर उनके दिलों में अपनी जगह बनाई है. अब अपने बर्थडे के मौके पर सलमान खान एक बार फिर चैरिटी करने जा रहे है. पहली बार सलमान खान अपने बर्थडे पर अपनी चैरिटी संस्था बीइंग ह्यूमन के प्रोडक्टस को बेच रहे है.

इन सब में सलमान खान का लकी नीले रंग का ब्रेसलेट भी शामिल है जो ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और बिंग ह्यूमन के क्लोदिंग स्टोर्स पर मिलेंगे. सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सलमान खान के साथ उनके पापा सलीम खान भी नजर आ रहे है और दोनों के हाथों में ब्लू रंग का एक जैसा ब्रेसलेट भी नजर आ रहा है.

https://www.instagram.com/p/Br2cF9QATnu/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=gtjjzag5imj0&fbclid=IwAR3l6j8mXA_e9El9G2UB6AmZKU9XwUOGeqic8QE0PjRFrDpzzAeI028xj1k

हो भी क्यों ना, आखिर पापा सलीम खान का ओरिजनल ब्रेसलेट अब सलमान खान के पास जो आ चुका है. और अब यही ओरिजनल ब्रेसलेट सलमान खान अपने फैन्स को देने जा रहे है. सलमान खान को उनकी कई फिल्मों में उनके लकी ब्रेसलेट के साथ देखा गया है. हालांकि, अपनी कुछ फिल्मों में उन्हें इस ब्रेसलेट को उतारना भी पड़ा. सलमान खान के फैन्स के बीच उनके ब्रेसलेट का जबरदस्त क्रेज था जिसके बाद मार्केट में डुप्लीकेट ब्रेसलेट की भरमार भी देखने को मिली.

Salman khan Arbaaz khan Sohail khan Christmas Party Dance: भांजे आहिल की क्रिसमस पार्टी में जमकर नाचे अरबाज, सोहल और सलमान खान, वीडियो वायरल

Salman Khan Video: सलमान खान अपने बर्थडे पर फैंस को देंगे ये खास तोहफा,वीडियो शेयर कर किया ऐलान

https://www.instagram.com/p/Br0c7cSAGF6/

https://www.instagram.com/p/BrzHM1XgPcl/

https://www.instagram.com/p/BqpQIsTASJJ/

https://www.instagram.com/p/BnbHmK-n12M/

Tags

Advertisement