Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Video: सलमान खान क्या दिखावे के लिए करते हैं चैरिटी के काम, जानिए बीइंग ह्युमन की हकीकत

Salman Khan Video: सलमान खान क्या दिखावे के लिए करते हैं चैरिटी के काम, जानिए बीइंग ह्युमन की हकीकत

Salman Khan Video: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिलहाल अपनी फिल्म भारत की शूटिंग पूरी कर रहे हैं. जिसके बाद वह अपनी अगली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ, सोशल मी़डिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह चैरिटी क्यों करते हैं इसके पीछे की वजह का खुलासा कर रहे हैं. और उनके इस खुलासे के बाद आप भी जरुर चौंक जाएंगे.

Advertisement
Salman Khan do charity to change his image actor REVEALS the truth
  • February 26, 2019 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म भारत, दबंग 3 और नोटबुक को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्मों के साथ ही भाईजान की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रहती है. फिर चाहे किसी के साथ उनके अफेयर की बात हो या फिर उनकी चैरिटी ट्रस्ट बीइंग ह्यूमन की. अपने लंबे फिल्मी करियर में सलमान खान ने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए.

एक पुराने वीडियो में, सलमान खान चैरिटी क्यों करते हैं इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं और उनका यह जवाब आपको चौंका देगा. वीडियो में, सलमान खान कहते हैं, “अच्छा करने की कई वजह हैं – एक, आप असल में कुछ अच्छा करना चाहते हैं. आप किसी अपराध को छिपाने के लिए, आपने कुछ चीजें कीं और दान इसे सही बनाने का तरीका है. कुछ इसे बिना डर के करते हैं. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो ब्रह्मांड के पास इसे वापस लेने के कई तरीके हैं.

https://twitter.com/BollywoodGandu/status/1099902841747955712

और दूसरा कारण किसी की छवि को बदलने या दिखाने का भी है. मुझे नहीं पता कि मैं ऐसा क्यों करता हूं. कभी-कभी मैं इसे दिखावा करने के लिए करता हूं, कभी-कभी मैं असल में इस पर विश्वास करता हूं और मैं अपनी छवि को बदलने के लिए भी करता हूं.” एक तरफ जहां सलमान खान के फैन्स उनकी दरियादिली को लेकर उन्हें पसंद करते हैं, वहीं अब उनके इस चौंकाने वाले बयान को सुनने के बाद, सोशल मीडिया पर फैन्स उनके किए सारे गुनाह उन्हें फिर से याद दिला रहे हैं.

Notebook Actor Zaheer Iqbal: सलमान खान की राह पर निकले जहीर इकबाल, नोटबुक कोस्टार के लिए करने जा रहे हैं ये नेक काम

Priyanka Chopra Salman Khan Movie: संजय लीला भंसाली की फिल्म में सलमान खान के साथ नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा !

Tags

Advertisement