Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Upcoming Film: कोरियन फिल्म वेटरन के हिंदी रीमेक में जासूस की भूमिका में नजर आएंगे सलमान खान !

Salman Khan Upcoming Film: कोरियन फिल्म वेटरन के हिंदी रीमेक में जासूस की भूमिका में नजर आएंगे सलमान खान !

Salman Khan Upcoming Film: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही एक नई फिल्म का ऐलान कर सकते हैं. इस फिल्म में सलमान खान एक बार फिर से जासूस का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं. बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म भारत ईद के मौके पर रिलीज होगी.

Advertisement
After Bharat Salman Khan to play detective role in Indian Remake of Korean film Veteran
  • February 7, 2019 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भारत की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म भारत में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आने वाली हैं. अली अब्बास जफर, सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी पहले ही फिल्म टाइगर जिंदा है से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं. अब फिल्म भारत को लेकर भी काफी उम्मीद जताई जा रही है. इस बीच सलमान खान के फैन्स के लिए एक और बड़ी खबर सामने आ रही हैं. खबर है कि सलमान खान अब अपनी अगली फिल्म में जासूस के रोल में नजर आ सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान को साउथ कोरियन हिट फिल्म वेटरन के इंडियन रीमेक के लिए अप्रोच किया गया है. खबर यह भी है कि वेटरन की हिंदी रीमेक में सलमान खान एक जासूस यानि डिटेक्टिव की किरदार निभा सकते हैं. बता दें कि कोरियन फिल्म वेटरन को रू सियंग-वांग ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में एक्टर ह्वांग जुंग मिन एक वेटरन कॉप की रोल में नजर आए थे. खबर है कि इस फिल्म की हिंदी रीमेक में सलमान खान जासूस का रोल प्ले कर सकते हैं. 

बता दें कि सलमान खान इन दिनों अली अब्बास की फिल्म भारत ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. हाल ही में अली अब्बास जफर की फिल्म भारत का टीजर रिलीज हुआ है. फिल्म भारत के टीजर में सलमान खान के कई रूप देखने को मिले थे.

https://www.instagram.com/p/BtFgmPGFVCh/

https://www.instagram.com/p/BtC8uFmgyyr/

Salman Khan Bharat New Look: भारत फिल्म से सलमान खान का नया लुक आया सामने, देखें फोटो

Krystle Dsouza Dating Freddy Daruwala: सलमान खान की रेस 3 में काम कर चुके फ्रेडी दारुवाला को डेट कर रही हैं क्रिस्टल डिसूजा !

Tags

Advertisement