Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • खुशखबरी… कौन है सलमान खान की मिस्ट्री गर्ल, ट्वीट कर बताया मिल गई लड़की

खुशखबरी… कौन है सलमान खान की मिस्ट्री गर्ल, ट्वीट कर बताया मिल गई लड़की

सलमान खान के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उन्हें लड़की मिल गई है. जी हां ट्वविटर पर सलमान ने कुछ ऐसा ही मैसेज लिखा है. सलमान खान के इस मैसेज ने कुछ लोगों को चौंका दिया तो उनके फैंस की बांछे ही खिल गई. हालांकि उन्हें लड़की शादी के लिए मिली है या फिल्म के लिए इस बात की उन्होंने पुष्टि नहीं की है लेकिन हम तो सही समझ बैठे हैं कि अब लड़की मिल गई है तो जल्द ही बॉलीवुड के सुल्तान निकाह भी पड़ लेंगे. 

Advertisement
salman khan
  • February 6, 2018 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: सलमान खान के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उन्हें लड़की मिल गई है. जी हां ट्वविटर पर सलमान ने कुछ ऐसा ही मैसेज लिखा है. सलमान खान के इस मैसेज ने कुछ लोगों को चौंका दिया तो,  उनके फैंस की बांछे ही खिल गई. हालांकि उन्हें लड़की शादी के लिए मिली है या फिल्म के लिए इस बात की उन्होंने पुष्टि नहीं की है लेकिन हम तो यही समझ बैठे हैं कि अब लड़की मिल गई है तो जल्द ही बॉलीवुड के सुल्तान निकाह भी पड़ लेंगे. 

अब सवाल ये उठता है कि वो लड़की आखिर कौन है. कहीं वो कैटरीना कैफ तो नहीं या फिर यूलिया वंतूर अब भला कौन है वो लड़की हम तो बस सलमान के इस ट्वीट के बाद दिमाग के घोड़े ही दौड़ा रहे हैं. अब देखते हैं और हमारी तरह आप भी  इंतजार कीजिए सलमान खान के अगले ट्वीट का जिसमें वो करेंगे खुलासा कौन है वो मिस्ट्री गर्ल जो सलमान को मिल गई है. 

बता दें सलमान खान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रेस 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. ईद के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिज, बॉबी देओल नजर आएंगे. सलमान खान की टाइगर जिंदा है के बाद उन्के फैंस को अब उनकी अगली फिल्म की रिलीज का इंतजार है जिसमें सलमान का दमदार एक्शन देखने को मिलेगा. खैर फिलहाल को सलमान के इस ट्वीट ने बॉलीवुड से लेकर आम लोगों में खलबली मचा दी है कि सलमान को लड़की मिल गई हैं. 

दीपिका पादुकोण की पद्मावत के बाद अब कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका पर विवाद

 

Tags

Advertisement