Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान ने खुद के लिए नहीं जीजा आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म लवरात्रि के लिए ढूढ़ी हीरोइन, नाम है वारिना हुसैन

सलमान खान ने खुद के लिए नहीं जीजा आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म लवरात्रि के लिए ढूढ़ी हीरोइन, नाम है वारिना हुसैन

सलमान की ये मिस्ट्री गर्ल उनके जीजा आयुष शर्मा की नई हीरोइन है. जीं हां, सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा के पति आयुष शर्मा के अपोजिट न्यूकमर वारिना हुसैन को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे है. सलमान एक बार फिर विदेशी चेहरे पर भरोसा दिखा के वारिना को अपने जीजा आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म लवरात्रि से बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक देने की तैयारी कर चुके हैं. सलमान अपने बैनर सलमान खान फिल्मस से दोनों को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहें है.

Advertisement
  • February 6, 2018 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अभी खबर आई थी कि सलमान खान को लड़की मिल गई है. उनको ये लड़की शादी के लिए मिली है या फिर किसी फिल्म के लिए इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया था लेकिन अब सलमान ने इस बात की भी जानकारी दे दीं है. सलमान की ये मिस्ट्री गर्ल उनके जीजा आयुष शर्मा की नई हीरोइन है. जीं हां, सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा के पति आयुष शर्मा को सलमान अपने बैनर सलमान खान फिल्मस से बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहें है और उसी के लिए सलमास किसी नए चेहरे की तलाश में थे. अब उनकी ये तलाश पूरी हो गई है.

सलमान ने ट्विटर पर आयुष शर्मा के अपोजिट कास्ट की गई न्यू कमर वरीना को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे है. जी हां, सलमान एक बार फिर विदेशी चेहरे को बॉलीवुड का चेहरा बना रहे है. सलमान इससे पहले कैटरीना कैफ को लॉन्च किया था. सलमान खान अपने बैनर तले बनने वाली फिल्म लवरात्रि से आयुष शर्मा और वरीना को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक देने की तैयारी में है. यहां देखे सलमान खान की मिस्ट्री गर्ल वरीना को.

वारिना की ये भले ही डेब्यू फिल्म हो लेकिन छोटे पर्दे पर वो आती रही हैं. आपने कैडबरी के विज्ञापन में वारिना को देखा होगा. जानकारी के मुताबिक वारिना के पिता ईरानी और मां अफगानी हैं. वारिना अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं और उन्होंने साल 2013 से अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया था.

सलमान खान के ट्वीट मुझे लड़की मिल गई है पर सोशल मीडिया पर मचा कोहराम, फैंस ने दी बधाई तो कुछ ने ली जमकर चुटकी

खुशखबरी… कौन है सलमान खान की मिस्ट्री गर्ल, ट्वीट कर बताया मिल गई लड़की

Tags

Advertisement