• होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday: 59 साल के हुए सलमान खान, जानिए अब तक क्यों कुंवारे हैं भाईजान?

Happy Birthday: 59 साल के हुए सलमान खान, जानिए अब तक क्यों कुंवारे हैं भाईजान?

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की अधूरी कहानी से हर कोई वाकिफ है. एक समय में दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल थे. ब्रेकअप के बाद सुपरस्टार सलमान खान अकेले हो गए. कहा जाता है की एक समय सलमान खान की जिंदगी में संगीता बिजलानी आईं.

inkhbar News
  • December 27, 2024 10:44 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. सेलेब्स के साथ-साथ फैंस भी सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. सलमान का जन्मदिन नजदीक आते ही उनकी शादी को लेकर सवाल उठने लगे हैं. जाहिर है 59 साल की उम्र में भी एक्टर अभी तक कुंवारे हैं. ऐसा नहीं है कि उनकी जिंदगी में कोई लड़की नहीं आई. सलमान की कई गर्लफ्रेंड्स रही हैं लेकिन उन्होंने किसी से शादी नहीं की है. आइए आगे जानते हैं कि भाईजान ने अब तक शादी क्यों नहीं की.

शादी न करने की वजह

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की अधूरी कहानी से हर कोई वाकिफ है. एक समय में दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल थे. ब्रेकअप के बाद सुपरस्टार सलमान खान अकेले हो गए. कहा जाता है की एक समय सलमान खान की जिंदगी में संगीता बिजलानी आईं. उनकी शादी के कार्ड भी बंट गए थे लेकिन दोनों की सगाई टूट गई थी. सलमान खान की जिंदगी में सोमी खान, लूलिया वंतूर और कैटरीना कैफ आईं और उनके काफी करीब रहीं. इसके बाद सलमान की शादी पर पूर्णविराम लग गया. सलमान खान ने एक बार एक रियलिटी शो में कहा था कि एक समय उन्हें बहुत गुस्सा आता था. इस वजह से कई रिश्ते खराब हो गए. एक्टर को लगता है कि अगर उन्होंने शादी की तो गुस्से की वजह से उनका रिश्ता खराब हो सकता है.

पेरेंट्स के बहुत करीब

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक्टर रिश्ते बनाते हैं, लेकिन शादी करने की हिम्मत नहीं कर पाते. सलमान खान अपने पेरेंट्स के बहुत करीब हैं. उनसे दूर रहना वो सोचते तक नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता ने कहा था कि शादी के बाद बच्चों को अपना घर छोड़कर दूसरे घर में शिफ्ट होना पड़ेगा. शायद ये भी एक वजह हो सकती है कि सलमान ने कभी शादी नहीं की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

 

Also read…

‘हमारे देश में होती हैं ऐसी चीजें’ ट्विंकल खन्ना ने अपने बच्चों की अलग-अलग स्किन टोन पर तोड़ी चुप्पी