Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Troll : नए गाने के लिए लोगों ने सलमान को कहा ढिंचैक पूजा , ट्रोल हुए भाईजान

Salman Khan Troll : नए गाने के लिए लोगों ने सलमान को कहा ढिंचैक पूजा , ट्रोल हुए भाईजान

Salman Khan Troll  नई दिल्ली, Salman Khan Troll  बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपने फैंस के लिए एक बार फिर ज़ोरदार तोहफा लेकर आने वाले हैं. उनका अगला गाना उन्हीं की आवाज़ में होगा जिसका टीज़र रिलीज़ हो चूका है. टीज़र देख कर कुछ लोग सलमान को ढिंचैक पूजा बता रहे हैं. ऐसा क्यों आइये […]

Advertisement
Salman Khan Troll :
  • January 29, 2022 6:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Salman Khan Troll 

नई दिल्ली, Salman Khan Troll  बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपने फैंस के लिए एक बार फिर ज़ोरदार तोहफा लेकर आने वाले हैं. उनका अगला गाना उन्हीं की आवाज़ में होगा जिसका टीज़र रिलीज़ हो चूका है. टीज़र देख कर कुछ लोग सलमान को ढिंचैक पूजा बता रहे हैं. ऐसा क्यों आइये आपको बताते हैं.

ट्रोल हो गए सलमान खान

इन् दिनों अपनी अगली फिल्म टाइगर- 3 की शूटिंग में लगे सलमान खान अपने फैंस के लिए अपनी आवाज़ में गाना लेकर आने की अनाउंसमेंट कर चुके है. गाने की 24 मिनट की झलक यानि गाने का टीज़र भी रिलीज़ किया जा चूका है. इस टीज़र पर कई फैंस ने अभिनेता की तारीफ की है पर प्रशंसकों की भीड़ में आलोचक न हो ऐसा कहां ही हो सकता है. ऐसा ही हुआ सलमान के इस सांग टीज़र में भी जहाँ उनके ट्रॉल्स अपनी प्रतिक्रिया देते नज़र आये.

ट्रॉल्स ने कहा – आपमें भी एक ढिंचैक पूजा

भाईजान के गाने के टीज़र को देख कर कई लोगों ने कमेंट बॉक्स में उन्हें ट्रोल भी किया. एक ट्रोल ने कमेंट में लिखा, भाई एक ढिंचैक पूजा तो आप में भी है. तो दूसरा कमेंट भी कुछ ऐसा ही नज़र आया. जहां ट्रोल ने सलमान को उनके प्रोफेशनल करियर पर लिखा, भाई आप एक्ट भी कर लेंगे, प्रोड्यूसर भी आप, डायरेक्टर भी आप , लिरिक्स भी आप लिख लेंगे तो हम क्या करेंगे. हमारे लिए तो कुछ छोडो.

गाने का टीज़र हो चूका है रिलीज़

गाना डांस विथ में का टीज़र रिलीज़ किया जा चूका है जिसमें सलमान हमेशा की तरह काफी स्टाइलिश नज़र आ रहे हैं. उन्होंने अपना भाईजान अंदाज़ दिखाते हुए गाने के टीज़र से ही सभी फैंस को ज़ोरदार तोहफा दे दिया है की इसे देख सोशल मीडिया पर एक्ससाइटमेंट हाई होती नज़र आ रही है. सलमान ने अपने इंस्टाग्राम से अचानक सांग के रिलीज़ होने की भी घोसना कर सभी को हैरान कर दिया है. ये सांग 29 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा.

Ranji Trophy को लेकर बीसीसीआई में हड़कंप, दो चरणों में हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन

Delhi; दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, नीरज बवानिया गैंग का 50 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

Covid 19 States Update अकेले केरल में 51 और कर्नाटक में 38 हजार नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement