सलमान खान ने अपनी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' कि शूटिंग अबू धाबी में ही की थी. उन्हें यह जगह इतनी पसंद आई कि उन्होंने 'रेस-3' की शूटिंग के लिए भी इसी लोकेशन को चुना है. खबर हैं कि सलमान फिल्म के एक सीन में दुबई में रहने वाला 16 साल के अमीर बच्चे राश्द बेलहासा की फरारी कार चलाते हुए नजर आ सकते है.
मुंबई. सलमान खान कुछ महीनों पहले जब दुबई के अबू धाबी में अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग कर रहे थे, तो उनका एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ जिसमें सलमान अपने फोन में एक वीडियो में दिख रही लाल रंग की फरारी कार के दीवाने हो गए थे. यह गाड़ी थी 16 साल के युएई का सबसे अमीर बच्चे राश्द बेलहासा की. दुबई के सबसे अमीर बच्चों में शुमार राश्द यूट्यूब व्लॉगर और इंस्टाग्राम सेंसेशन भी है. खबर हैं कि सलमान खान अब अपनी अपकमिंग फिल्म रेस 3 में राश्द बेलहासा की लाल रंग की फरारी चलाते नजर आ सकते हैं.
रिपोर्टेस के मुताबिक, फिल्म के एक सीन में सलमान 16 साल के राश्द की स्पोर्टस कार ड्राइव कर सकते है. ऐसा इसीलिए भी क्योंकि राश्द और सलमान पहले भी एक दूसरे से कई बार मिल चुके है जिसकी तस्वीरें राश्द ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की थी. दो-तीन दिन पहले ही सलमान बैंकॉक में फिल्म ‘रेस-3’ की शूटिंग करके लौटे हैं और आते ही उन्होंने अबू धाबी की ट्रिप की तैयारी शुरू कर दी है. उनके साथ फिल्म ‘रेस-3’ की टीम भी रवाना होगी.
बता दें कि फिल्म ‘रेस-3’ की शूटिंग का पहला शेड्यूल मुंबई में और 20 दिनों का दूसरा शेड्यूल बैंकॉक में पूरा कर लिया गया है. पटाया बीच पर सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज के रोमांटिक गाने को शूट किया गया है. फिल्म रेस 3 को पहली बार कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा बना रहे है. रेस 3 में सलमान खान के अलावा बॉबी देओल, साकिब सलीम, जैकलीन फर्नाडीज और डेजी शाह जैसे सितारें भी शामिल हैं. सलमान खान फिल्म्स और टिप्स फिल्म्स के बैनर तले तौरानी द्वारा बनाई जा रही ‘रेस 3’ 2018 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.
https://www.instagram.com/p/BXk59lol8Hs/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BXsvK03FoGB/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BYx5FSClt32/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BYvzra2FmWw/?utm_source=ig_embed
सलमान खान के बहनोई की फिल्म लवरात्री की शूटिंग शुरू, भाईजान ने शेयर की फोटो