मुंबई : इन दिनों बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान काफी मुसीबत में दिखाई दे रहे हैं। जहां बीते 5 जून को उन्हें और उनके पिता सलीम खान को किसी अज्ञात द्वारा धमकी भरा पत्र भेजा गया था। इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है जिस बीच अभिनेता का भी बयान सामने आ गया है। सलमान खान मामले की आगे की कार्रवाई करने मुंबई पुलिस दिल्ली पहुंच गई हैं। खबर आ रही है कि लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच, दिल्ली पहुंच गई हैं। पूरी तैयारी से पहुंची मुंबई पुलिस लॉरेंस बिश्नोई से कई सवाल पूछने वाली हैं।
अब खबर आ रही है कि लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच, दिल्ली पहुंच चुकी है। इससे पहले पुलिस ने सलमान से भी बयान लिया था। जिसके जवाब में उन्होंने कहा था ‘उन्हें किसी पर शक होने की कोई वजह नहीं है’। इसके अलावा जब अभिनेता से लॉरेंस बिश्नोई या गोल्डी बरार से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने इसके जावाब में कहा, वह लॉरेंस बिश्नोई को उतना ही जानते हैं जितना कि बाकी लोग. उन्होंने आगे कहा कि वह गोल्डी बरार को जानते ही नहीं हैं।
जानकारी के अनुसार इस पत्र से पुलिस को एक बड़ा सुराग भी हाथ लगा है। जहां बताया जा रहा है कि धमकी वाले लेटर में G B L B लिखा हुआ था जिसका अर्थ गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई से निकाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस बांद्रा बैंडस्टैंड के पास के एरिया के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हुई है। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को कुछ ठोस हाथ नहीं लगा है। बहरहाल महाराष्ट्र पुलिस इस समय दोनों गैंग मेंबर्स की डिटेल्स का भी पता लगा रही है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…