September 8, 2024
  • होम
  • Salman Khan: बिगबॉस की इस विदेशी कंटेस्टेंट ने सलमान खान को दिया था तगड़ा जवाब, देखती रह गईं थीं कैटरीना

Salman Khan: बिगबॉस की इस विदेशी कंटेस्टेंट ने सलमान खान को दिया था तगड़ा जवाब, देखती रह गईं थीं कैटरीना

  • WRITTEN BY: Mohd Waseeque
  • LAST UPDATED : April 29, 2024, 4:46 pm IST

नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) के फेम के जलवे को इंडस्ट्री में हर कोई जानता है. सलमान भाई का जलवा है ही कुछ कि उनके आगे अच्छे-अच्छे नहीं टिक पाते. सलमान के सामने ऊंचे लहजे में बोलने की तो छोड़ो, तमीज से बात न करने पर ही सलमाऩ खान (Salman Khan) हर किसी की अक्ल को ठिकाने लगा देते हैं. सलमान खान के ये सब जलवे विदेशी सिंगर के सामने धराशायी रह गए थे. इस विदेशी सिंगर ने न सिर्फ सलमान खान की हेकड़ी निकाल दी बल्कि तू तड़ाक के साथ सलमान खान से बात करती रही और सलमान खान उसको कुछ नहीं बोल सके और उसकी बातों को हंसते हुए सुनते रहे . यह सब जब हो रहा था उस वक्त कैटरीना कैफ वहां मौजूद थीं. वह भी यह सब देखकर हैरान थीं.

सिंगर अस्मां ने सलमान की थी तू करके बात

यह कोई और नहीं बल्कि सिंगर अस्मां मोहम्मद रफी थीं, जो साल 2009 में सारेगामापा नाम के टीवी रियलिटी शो में हिस्सा लेने इंडिया आई थीं. उसी शो की वायरल वीडियो में वो सलमान खान से बात करती दिखाई दे रहीं हैं. सिंगर अस्मां सलमान खान (Salman Khan) से बातचीत में कहती हुई देखी जा सकती हैं कि मेरी फिल्म में बहुत सारे हीरो थे. मैंने उन सबको रिजेक्ट किया. मैंअब तेरे को लेकर फिल्म बनाऊंगी क्योकि तू हैंडसम है और माशाल्लाह क्या बॉडी है बाप रे. जिसके बाद वह सलमान से कहती हैं कि आजा और सलमान खान उसके साथ मंच पर जा पहुंचते हैं.

खाड़ी देश ओमान की रहने वाली हैं असमा

अस्मां मोहम्मद रफी खाड़ी देश ओमान की रहने वाली हैं. वह थोड़ा बहुत हिंदी जानतीं हैं लेकिन हिंदी में परफेक्ट नहीं हैं. वह टूटी फूटी हिंदी में सलमान खान से बात कर रही थीं जिसकी वजह से सलमान खान भी उनकी बातों का बुरा नहीं मान रहे थे बल्कि उनकी बातों को सुनते रहे. जिस लहजे में अस्मां मोहम्मद रफी सलमान खान (Salman Khan) से बात कर रहीं थी यह सब देखकर न सिर्फ सलमान खान के फैन अचंभित थे बल्कि वहां पर मौजूद कैटरीना कैफ भी अस्मां की सलमान से हो रही बात पर जैलिस फील करती दिखाई दे रही थीं.

ये भी पढ़ें- Shooters: सलमान खान के घर फायरिंग मामले में कोर्ट ने दोनों आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन