बॉलीवुड भाईजान सलमान खान के फैंस जानते है कि सलमान खान का नेचर किसी बच्चे से कम नहीं हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में सलमान खान अपने भांजे आहिल शर्मा की तरह बच्चे बने हुए नजर आ रहे हैं, सलमान खान का ये वीडियो देख आप भी बोल उठगों Awww
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड भाईजान सलमान खान बच्चों जैसा व्यवहार उनके फैंस से छिपा हुआ नहीं है. अर्पिता खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें सलमान खान आहिल के साथ पेंटिग बनाते नजर आएं हैं. सलमान खान और आहिल की मस्ती देख आप भी बोल उठगो AWWWWW.
वीडियों में सलमान खान आहिल को पेंटिंग बनाना सीखा रहे हैं. आहिल बहुत सारे कलर्स के साथ बड़े से कैनवास पर कलर करते हुए नजर आ रहे हैं, सलमान खान आहिल को जिस तरह से बता रहे है आहिल उसी तरह से कैनवास को पैंट कर रहा है. आहिल इस दौरान पैंट करते हुए गिर जाता है लेकिन आहिल रोता नहीं है बल्कि अपने मामु के साथ मस्ती करते हुए नजर आता है. सलामान खान और आहिल का वीडियो इससे पहले सोशल मीडिया पर पसंद किया जा चुका है.
सलमान खान आहिल के पिता आयुष शर्मा को फिल्म लवरात्रि से बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. इस फिल्म से वरीना हुसैन भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.वहीं सलमान खान फिल्म भारत में भी नजर आने वाले हैं, फिल्म भारत की माल्टा में कुछ हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ हैं, वहीं फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Bnf9lsJDNLx/?taken-by=arpitakhansharma
गोल्ड की सफलता के बाद मौनी रॉय को लाइब्रेरी में भी सूझ रही मस्ती, शेयर की शानदार फोटो
Dus ka Dum Finale: शाहरुख खान ने सलमान खान को सिखाया रोमांस तो रानी मुखर्जी ने लगाए स्टेज पर ठुमके
Video: दिशा पटानी डांस के मामले में ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ को दे रहीं कड़ी टक्कर