नई दिल्ली, इन दिनों बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान काफी मुसीबत में दिखाई दे रहे हैं. जहां बीते 5 जून को उन्हें और उनके पिता सलीम खान को किसी अज्ञात द्वारा धमकी भरा पत्र भेजा गया था. इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है जिस बीच अभिनेता का भी बयान सामने आ गया है.
इस मामले में सलमान खान का जो स्टेटमेंट सामने आया है उसमें उन्होंने इस पत्र को लेकर कहा, “धमकी वाले लेटर को लेकर मुझे फिलहाल किसी व्यक्ति पर शक नहीं है. इन दिनों तो मेरी किसी से दुश्मनी भी नहीं है.” आगे अभिनेता ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का ज़िक्र करते हुए कहा, “मैं लॉरेंस बिश्नोई को साल 2018 से जानता हूं, जब उन्होंने धमकी दी थी. हालांकि मैं यह नहीं जानता कि आखिर गोल्डी बरार कौन है.”
मुंबई पुलिस को अपने सूत्रों के हवाले से उन सवालों के बारे में भी पता चला है जो इन्वेस्टिगेशन के दौरान पूछे गए हैं. इस स्टेटमेंट के दौरान सलमान खान से पूछा गया, क्या उन्हें किसी कि कॉल भी आई थी? या किसी ने उन्हें धमकाने के लिए मैसेज भी किया था? क्या किसी से उनकी इस बीच कोई मतभेद हुई है? जिसे लेकर सलमान खान ने साफ़ इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि न ही उन्हें पिछले दिनों किसी ने कॉल किया न ही कोई धमकी भरा मैसेज मिला.
बता दें कि सलमान खान और सलीम खान को धमकी भरा लेटर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक सलीम खान रविवार सुबह जब जोगिंग पर गए तो जिस बेंच पर वो बैठते थे, वहीं पर ये लेटर रखा हुआ मिला था. इस लेटर में लिखा था कि सलमान खान का भी सिद्धू मूसेलावाला जैसा हाल कर देंगे।
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…