Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान : धमकी भरे लेटर के बाद अब दर्ज़ किया जाएगा एक्टर का बयान

सलमान खान : धमकी भरे लेटर के बाद अब दर्ज़ किया जाएगा एक्टर का बयान

मुंबई, बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को मिले धमकी भरे खत के बाद अब मुंबई पुलिस एक्टिव हो गई है. 5 जून को मिले धमकी भरे खत के बाद पहले ही मामला दर्ज़ कर लिया गया था. जहां अब सलमान खान का बयान भी लिया जाएगा. अब उस केस से जुड़ा बड़ा बयान सामने आ […]

Advertisement
सलमान खान : धमकी भरे लेटर के बाद अब दर्ज़ किया जाएगा एक्टर का बयान
  • June 6, 2022 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को मिले धमकी भरे खत के बाद अब मुंबई पुलिस एक्टिव हो गई है. 5 जून को मिले धमकी भरे खत के बाद पहले ही मामला दर्ज़ कर लिया गया था. जहां अब सलमान खान का बयान भी लिया जाएगा. अब उस केस से जुड़ा बड़ा बयान सामने आ रहा है. जहां इस मामले से जुड़े अब चार लोगों के बयान को रिकॉर्ड कर लिया गया है. जहां अब अभिनेता का भी बयान रिकॉर्ड किया जाएगा.

बयान किए दर्ज

सलमान और उनके पिता सलीम खान के नाम 5 जून को धमकी भरा पत्र मिला था जिसने पूरे महकमे में खलबली मचा दी. पत्र के सामने आते ही मुंबई पुलिस ने इसे लेकर मामला दर्ज कर लिया था. अब इस केस से जुड़ी नई अपडेट सामने आ गई है. बता दें, अब तक कुल चार लोगों का बयान पुलिस रिकॉर्ड कर चुकी है. मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार अब सलमान और सलमान के पिता और लिरिसिस्ट सलीम खान का भी बयान लिया जाएगा. मुंबई पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि धमकी मामले में चार लोगों की स्टेटमेंट को रिकॉर्ड कर लिया गया है. इसमें भी शामिल हैं. सलमान खान की स्टेटमेंट को आज पुलिस रिकॉर्ड करने वाली है. बता दें, इस पत्र में सलमान खान के पिता को भी धमकी मिली थी.

क्या मिले सुराग?

जानकारी के अनुसार इस पत्र से पुलिस को एक बड़ा सुराग भी हाथ लगा है. जहां बताया जा रहा है कि धमकी वाले लेटर में G B L B लिखा हुआ था जिसका अर्थ गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई से निकाला जा रहा है. फिलहाल पुलिस बांद्रा बैंडस्टैंड के पास के एरिया के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हुई है. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को कुछ ठोस हाथ नहीं लगा है. बहरहाल महाराष्ट्र पुलिस इस समय दोनों गैंग मेंबर्स की डिटेल्स का भी पता लगा रही है.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement