टाइगर जिंदा है का दूसरा गाना 'दिल दियां गलां' का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है. इसमें सलमान सूट बूट पहने नजर आ रहे हैं तो वहीं कैटरीना पिंक गाउन में काफी खूबसूरत लग रही हैं. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने फिल्म का टाइटल और तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. फिल्म की टीम की मानें, तो एक था टाइगर के बाद दोनों को फिर से उसी खूबसूरती से साथ लाने के लिए बहुत मेहनत की गई है.
मुंबई: सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में कैटरीना कैफ औj सलमान खान की जबरदस्त जोड़ी देखने के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘स्वैग से स्वागत’ रिलीज हुआ जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. अब इस फिल्म के दूसरे गाने ‘दिल दियां गलां’ का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है. इसमें सलमान सूट बूट पहने नजर आ रहे हैं तो वहीं कैटरीना पिंक गाउन में काफी खूबसूरत लग रही हैं. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने फिल्म का टाइटल और तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है.
फिल्म की टीम की मानें, तो एक था टाइगर के बाद दोनों को फिर से उसी खूबसूरती से साथ लाने के लिए बहुत मेहनत की गई है. दोनों की ड्रेस, स्टाइल और सॉन्ग लोकेशन के लिए काफी रिसर्च की गई. इसके बाद ये सॉन्ग तैयार हुआ है. सलमान और कैटरीना की जोड़ी को एक था टाइगर में भी काफी पसंद किया गया था और अब एक बार फिर से ये जोड़ी सिल्वरस्क्रीन पर नजर आएगी.
बता दें सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है 22 दिसंबर को रिलीज होगी. वहीं इसके अलावा सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रेस 3 की शूटिंग में व्यस्त है. इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और बॉबी देओल भी नजर आएंगे.
बिग बॉस 11 के सेट से टाइगर सलमान खान की रेस शुरू, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह और बॉबी देओल का धमाल