फैसले से पहले सलमान खान ने जिम और स्विमिंग करने के अलावा परिवार वालों के साथ बिताया समय

काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल की सजा का फैसला सुनाया है. इस केस में सलमान खान को मुख्य दोषी करार दिया गया हैं जबिक बाकी आरोपियों को बरी कर दिया है. लेकिन कोर्ट के फैसला आने से ठीक एक रात पहले सलमान खान अपने परिवार के साथ होटल ताज के स्विमिंग पूल के पास पूरी रात बैठे रहे थे और रात 12 बजे करीब जिम गए थे.

Advertisement
फैसले से पहले सलमान खान ने जिम और स्विमिंग करने के अलावा परिवार वालों के साथ बिताया समय

Aanchal Pandey

  • April 5, 2018 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल की सजा का फैसला सुनाया है. लंच से पहले सलमान के वकील जज से लगातार अपील कर रहे थे कि उन्हें कम से कम सजा दी जाए लेकिन सरकारी वकीलों को कहना हैं कि उन्हें 6 साल की ही सजा हो. सलमान को अगर 3 साल से ज्यादा सजा होती है तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा. सेशन कोर्ट में अपील दायर कर सजा सस्पेंड करानी पड़ेगी, लेकिन जब तक सेशन कोर्ट से सजा सस्पेंड नहीं होगी, तब तक उन्हें जेल में ही रहना होगा. 3 साल या इससे कम सजा हुई तो उन्हें सेशन कोर्ट से ही बेल मिल सकती है. लेकिन फैसला आने से ठीक पहले सलमान बीती रात अपने परिवार के जोधपुर के ताज होटल में रुके थे. सलमान होटल ताज में अपनी बहन अलवीरा और अर्पिता खान के साथ पूरी रात जागते रहे.रात 12 बजे वह जिम गए और कुछ देर बाद वापस आकर 1 बजे वह स्विमिंग पूल गए. जिसके बाद सलमान और उनका परिवार स्विमिंग पूल के करीब ही बैठे रहे और सुबह के करीब तीन चार बजे सब अपने कमरे में वापस चले गए.

बता दें, जोधपुर की सेशन कोर्ट ने पिछले महीने कांकाणी गांव शिकार केस में सुनवाई पूरी की थी. फिल्म हम साथ साथ हैं कि शूटिंग के दौरान सलमान खान पर जोधपुर के भवाद गांव में दो चिंकारे का शिकार करने का आरोप लगा था. शूटिंग के दौरान सलमान पर हिरणों के शिकार के तीन केस चले और एक केस शिकार के समय इस्तेमाल हुए हथियार को लेकर चला था जिसमें से भवाद और घोड़ाफार्म के चिंकारा केस में सलमान हाईकोर्ट से बरी हो चुके हैं. चार में से तीन मामलों में सलमान को राहत मिल चुकी हैं और अब ये आखिरी केस कांकाणी में काले हिरणों के शिकार का है जिसमें आज सलमान पर सीजेएम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.

काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान पर फैसला आने के बाद सोशल मीडिया पर झलका फैंस का दर्द

काले हिरण मामले में सलमान खान की सलामती के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची कैटरीना कैफ और अर्पिता खान!

Tags

Advertisement