मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है जल्द ही रिलीज होने वाली हैं, जिसे लेकर सलमान खान लगातार सुर्खियों में बने हुए. इस बीच सलमान खान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान एक गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, सलमान खान ने हाल में एक बड़ी पार्टी दी थी. इस पार्टी के पीछे दो कारण थे एक तो उनकी बहनअर्पिता की वेडिंग एनिवर्सरी और दूसरा सलमान खान के पापा सलीम और मां सलमा की भी वेडिंग एनिवर्सरी.
इस डबल खुशी के अवसर पर सलमान ने ये इस ग्रेंड पार्टी का आयोजन किया था. अपने पापा और मां की वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर सलमान खान ने उन्हें एक खास तोहफा दिया है. सलमान खान ने अपने पापा सलीम खान और मां सलमा के लिए एक गाना गाया है. यह गाना है ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’. यह वीडियो उसी फंक्शन के दौरान का है. इस वीडियो को सल्लू भाई के फैन्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में सल्लू भाई गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं.
सल्लू भाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं दूसरी ओर सल्लू भाई की बहन अर्पिता खान ने भी पार्टी की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अर्पिता ने लिखा है कि हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि अपने माता-पिता की एनिवर्सरी के दिन हम भी अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने 53 साल पूरे किए और हमने 3 साल.
बता दें कि सल्लू भाई की इस पार्टी में उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर और कैटरीना कैफ भी मौजूद थीं. वहीं सल्लू भाई की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ भी जल्द ही पर्दे पर धमाल माचने आ रही है. आज ‘टाइगर जिंदा है’ का पहला गाना ‘स्वैग से स्वागत’ भी रिलीज हो चुका है. गाने में कैटरीना कैफ और सल्लू भाई काफी कूल अंदाज मे नजर आ रहे हैं.
‘सल्लू की शादी’ Trailer: जब तक ‘भाईजान’ सलमान खान शादी नहीं करेंगे ये लोग भी शादी नहीं करेंगे…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…