बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सलमान खान के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है. सलमान खान जल्द रियलिटी शो बिग बॉस के अगले सीजन को होस्ट करेंगे. इससे पहले खबरें चल रही थी कि सलमान बिग बॉस सीजन 12 की सफलता के बाद अगली सीरीज होस्ट नहीं करेंगे, लेकिन सलमान ने इस प्रकार की खबरों पर विराम लगाा दिया है. हाल ही में सलमान ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात को कबूल किया. सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 12 में हर हफ्ते काफी ड्राम देखने को मिला था. इस शो में सलमान खान हर किसी की क्लास लगाते है जिसकी वजह से यह शो सुपरहिट रहता है. एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बिग बॉस सीजन 12 की विजेता रही थी.
इस दौरान सेमी फाइनल में क्रिकेटर श्रीसंत को दीपिका ने हराया था. इस दौरान भी इस शो ने काफी चर्चा बटोरी थी. सलमान खान अपने इस शो के माध्यम से हमेशा चर्चा में रहते हैं. खास बात तो यह है कि इस शो में हर साल अलग-अलग मेंबर देखने को मिलते हैं जो एक फैमली के तरह रहते हैं और जो जनता की पसंद होता है वह इस शो के लास्ट में विनर बन जाता है. इस शो की सारी सीरीज को दर्शक बेहद ही उत्सुकता से देखते हैं.
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में काम किया हुआ है. इनकी सभी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है. यही नहीं इनकी सभी फिल्मों के लिए प्री बुकिंग चलती है. इसलिए इनकी सारी फिल्में सुपरहिट जाती है. सलमान खान की अगली फिल्म भारत है. 5 जून को ईद के मौके पर यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आज इस फिल्म का पांचवा सॉन्ग भी रिलीज हो चुक है जो सोशल मीडिया पर अभी से धमाल मचा रहा है. इससे पहले इस फिल्म के टीजर, पोस्टर और ट्रेलर को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…