Salman Khan Show Bigg Boss 13: एक्टर सलमान खान के शो बिग बॉस 13 को लेकर खबरें आ रही हैं कि इस शो का हिस्सा दबंग 3 के म्युजिक कंपोसर वाजिद खान भी हो सकते हैं. जिसका अभी औपचारिक ऐलान नहीं नहीं हुआ है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के चर्चित शो बिग बॉस 13 को लेकर फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पूरा साल दर्शक इस रियालिटी शो का इंतजार करते हैं. इस बार बिग बॉस 29 सितंबर, 2019 से ऑन एयर होने जा रहा है, जिसे लेकर तमाम तरह के कंटस्टेंट नाम वायरल हो रहा हैं. इस बीच खबर आ रही है कि दबंग 3 फिल्म के म्युजिक कंपोसर वाजिद खान भी सलमान खान के शो का हिस्सा बन सकते हैं.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, साजिद-वाजिद जिनकी जोड़ी को पूरा इंडिया बखूबी जनता है उन्हीं में से एक वाजिद खान शो का हिस्सा हो सकते हैं. जैसा कि सभी जानते हैं कि सलमान दोनों ही गायकों के अच्छे दोस्त हैं, जिसकी वजह से वाजिद खान का शो का हिस्सा बनने की उम्मीद बढ़ गई है. इसके अलावा चंकी पांडे, राजपाल यादव, वरीना हुसैन, अंकिता पांडे जैसे कई नाम इस बार बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट लिस्ट में शुमार बताए जा रहे हैं.
बता दें बिग बॉस हर बार करीब15 सप्ताह तक चलता है, अनुमान है कि इस बार शो 12 जनवरी, 2020 तक बंद हो सकता है. अब शो के प्रसारित होने के कुछ ही दिन बचे हैं. इससे पहले बिग बॉस 13 का प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका है. प्रोमो में सलमान खान का लुक एक स्टेशन मास्टर बने नजर आ रहे थें. खैर अभी तकसलमान खान बिग बॉस 13 की थीम का खुलासा नहीं किया है. उम्मीद है कि इस बार कि थीम भी कुछ हटकर ही होगी.
सलमान खान का शो बिग बॉस हर बार काफी पॉपुलर होता है. जोकि टीआरपी की रेस में सभी को पीछे छोड़ देता है. शो में सलमान खान शुक्र और शनि को शो को होस्ट करते नजर आते हैं. जिसे देखने के लिए फैंस काफी बेकरार होते हैं.