Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11 Winner Shilpa Shinde: बिग बॉस 11 की विनर बनने पर शिल्पा शिंदे को इन सेलिब्रिटी ने दी बधाई

Bigg Boss 11 Winner Shilpa Shinde: बिग बॉस 11 की विनर बनने पर शिल्पा शिंदे को इन सेलिब्रिटी ने दी बधाई

Bigg Boss 11 Winner Shilpa Shinde: बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे बन चुकी हैं. बिग बॉस 11 में शिल्पा शिंदे विनर और हिना खान रनरअप रहीं. शिल्पा शिंदे के जीतने के बाद से ही शिल्पा शिंदे को बधाई मिलना शुरू हो गयी. शिल्पा शिंदे को कई बॉलीवुड और टीवी जगत से जुड़ी हस्तियों ने शुभकामनाएं दीं. इसी के साथ सलमान खान के शो बिग बॉस 11 का यही पूर्णविराम लग गया है. बिग बॉस का अगला सीजन अब 8 महीनों के बाद अलग ट्विस्ट के साथ आएगा.

Advertisement
Bigg boss 11 winner
  • January 15, 2018 1:56 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बिग बॉस सीजन 11 को शिल्पा शिंदे ने जीत लिया है. सलमान खान के शो बिग बॉस को शिल्पा शिंदे ने अपनी क्यूट अदाओं और ईमानदारी की छवि के बल पर जीता. बिग बॉस 11 का अनाउंस होते ही शिल्पा शिंदे को सोशल मीडिया पर बधाई मिलने का तांता लग गया. सोशल मीडिया पर शिल्पा शिंदे को सिर्फ आम यूजर्स ने ही बधाई नहीं दी बल्कि बॉलीवुड और टीवी जगत की तमाम फेमस हस्तियों ने बधाई दी. बता दें शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस फिनाले में हिना खान और विकास गुप्ता को पछाड़ा था.

बिग बॉस के फिनाले में बि़ग बॉस 11 के सभी कंटेस्टेंट मौजूद रहे. इस दौरान सलमान खान के दोस्त अक्षय कुमार अपनी फिल्म पैडमैन को प्रमोट करने आए. अक्षय कुमार ने ही बिग बॉस के दो फाइनलिस्ट को चुना और सपना चौधरी के साथ डांस भी किया. बिग बॉस 11 का मंच सिर्फ एंटरटेंमेंट से सजा हुआ था. बिग बॉस हाऊस में कलर्स चैनल पर आने वाला टीवी शो बेलन वाली बहू की स्टार कास्ट भी आई. क्रिस्टल डिसूजा ने तो घरवालों के साथ खूब मस्ती भी की.

बिग बॉस 11 की विनर जरूर एक सेलिब्रटी रही हो लेकिन बिग बॉस 10 को मनवीर गुजर ने जीता था. जोकि कॉमननर थें. मनवीर गुजर दिल्ली से सटे नोएडा के रहने वाले थे. इससे पहले बिग बॉस 9 को प्रिंस नेरूला, बिग बॉस 8 को गौतम गुलाटी, बिग बॉस 7 को गौहर खान, बिग बॉस 6 को उर्वशी ढोलकिया, बिग बॉस 5 को जुही परमार, बिग बॉस 4 को श्वेता तिवारी जीत चुकी हैं. गौरतलब है कि बिग बॉस 11 में 6 सेलिब्रटी समेट 19 कंटेस्टेंट ने पार्टी लिया था. बिग बॉस 11 3 अक्टूबर को शुरू होकर 14 जनवरी 2018 तक चला. बिग बॉस 11 की दो सेलिब्रेटी लड़कियां फाइनल में पहुंची. इसी के साथ सलमान खान के शो बिग बॉस 11 का यही पूर्णविराम लग गया है. बिग बॉस का अगला सीजन अब 8 महीनों के बाद अलग ट्विस्ट के साथ आएगा.

 

 

Bigg Boss 11 Grand Finale: शिल्पा शिंदे बनीं बिग बॉस 11 की विजेता, हिना खान रहीं सेकेंड रनरअप

Bigg Boss 11 Winner Shilpa Shinde: इन कारणों की वजह से शिल्पा शिंदे ने जीता बिग बॉस 11 का खिताब, हिना खान को दी करारी मात

Tags

Advertisement