मुंबई. सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 12 में भजन गायक अनूप जलोटा और उनकी शिष्या व गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं. दोनों बिग बॉस के घर की बारीकियों को सीख रहे हैं वहीं घर से बाहर यह जोड़ी सबसे ज्यादा चर्चाओं में है. अनूप जलोटा की पूर्व पत्नी सुनाली राठौड ने जसलीन के साथ उनके रिश्ते पर प्रतिक्रिया दी है. सुनाली ने अपने पूर्व पति को शुभकामनाएं देते हुए पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में आगे बढ़ने की कामना की है.
सुनाली राठौड ने कहा कि स्पॉट बॉय से कहा, ‘मैं अपने अपने पूर्व पति के बारे में क्यों बात करूंगी. मैं इससे आगे बढ़ गई हूं और अपनी निजी लाइफ में बहुत खुश हूं. अनूप अपने जीवन में आगे बढ़ें और अच्छा करें, मेरी शुभकामनाएं हैं.’ अनूप जलोटा ने तीन शादियां की हैं. सुनाली राठोड उनकी पहली पत्नी थीं. अनूप जलोटा से अलगाव के बाद सुनाली ने गायक रूप कुमार राठोड से शादी कर ली थी. इसके बाद अनूप जलोटा ने दो शादियां और कीं. अनूप जलोटा अब अपनी प्रेमिका जसलीन मथारू के साथ हैं.
अनूप जलोटा ने सुनाली से अलगाव के बाद बीना भाटिया से दूसरी शादी की. यह शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई. जलोटा की पहली शादी लव मैरिज थी तो दूसरी पूरी तरह अरेंज. इसके बाद भी यह रिश्ता नहीं चल पाया और दोनों का अलगाव हो गया. इसके बाद जलोटा ने तीसरी शादी मेधा गुजराल से की जो पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की भतीजी थीं. मेधा गुजराल की यह दूसरी शादी थी तो अनूप जलोटा की तीसरी. मेधा गुजराल शेखर कपूर की पहली पत्नी थीं. शेखर कपूर और मेधा का 1994 में तलाक हो गया था. इसके बाद उन्होंने जलोटा से शादी की. 2014 में लिवर फेल्योर होने के कारण मेधा का देहांत हो गया. इसके बाद अब अनूप जलोटा जसलीन मथारू के साथ रिश्ते में बताए जा रहे हैं.
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…