Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भारत फिल्म की शूटिंग कर रहे सलमान खान ने कैटरीना कैफ को दिया चकमा, अकेले पहुंचे इस खूबसूरत जगह !

भारत फिल्म की शूटिंग कर रहे सलमान खान ने कैटरीना कैफ को दिया चकमा, अकेले पहुंचे इस खूबसूरत जगह !

सलमान खान इन दिनों माल्टा में कैटरीना कैफ के साथ अपनी अपकमिंग भारत की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इसी बीच सलमान खान की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है दरअसल सलमान खान ने अपनी शर्टलेस अवतार में फोटो शेयर की है जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है

Advertisement
salman khan share shirtless photo from bharat set without kaitrina kaif
  • August 23, 2018 11:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान इन दिनो माल्टा में अपनी फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. वहीं सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट की है जिसमें वह शर्टलेस अवतार में नजर आ रहे हैं. बता दें माल्टा में सलमान खान शूटिंग से टाइम निकालकर समुद्र में शांति का अंदाज ले रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर सलमान खान की बॉडी की फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है.

बता दे कि सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी इन दिनों माल्टा में फिल्म की शूटिंग में बिजी है, आज कैटरीना कैफ ने भी सेट से वीडियो शेयर किया था जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा था. वहीं अभ सलमान खान की फोटो सामने आई हैं लेकिन खास बात यह कि इस फोटो में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ कहीं नजर नहीं आ रही है.

हर कोई जनता है कि फिल्म भारत में कैटरीना कैफ से पहले प्रियंका चोपड़ा को साइन किया गया था लेकिन प्रियंका चोपड़ा को अपनी शादी के चलते फिल्म भारत को छोड़ना पड़ा है. जिसके बाद फिल्म में कैटरीना कैफ को फाइनल किया गया है. सलमान खान और कैटरीना की जोड़ी को ऑन स्क्रीन काफी पंसद किया जाता है. हाल ही दोनों फिल्म टाइगर जिंदा में नजर आए थे जो कि सुपरहिट साबित हुई थी.

Salman Khan is breaking the internet with his latest shirtless photo

https://www.instagram.com/p/Bm07pLJHuSf/?taken-by=beingsalmankhan

https://www.instagram.com/p/BmaEzEhnCQ1/?taken-by=beingsalmankhan

https://www.instagram.com/p/BmXtjZYn5pa/?taken-by=beingsalmankhan

दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2के ट्रेलर में छाया भोजपुरी सेंसेशन मोनालिसा का हॉट आइटम ड़ांस

गोल्ड की अपार सफलता के बाद अक्षय कुमार निभाएंगे पृथ्‍वीराज चौहान का किरदार, सनी देओल का कटा पत्ता !

https://youtu.be/5t_m3VoG2lQ

Tags

Advertisement