सलमान खान ने ट्विटर पर अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए वरुण के लिए लिखा है मेरा नया फोटोग्राफर कैसा लगा. बता दें वरुण हाल ही में जुड़वा 2 में नजर आए थे. हालांकि सलमान ने इस फोटो के साथ ऐसा कोई भी जिक्र नहीं किया है कि वो यहां पर किस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. जहां तक हम अंदाजा लगा सकते हैं ये फोटो रेस 3 के शूटिंग के दौरान की है.
मुंबई: सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है के प्रमोशन में जुटे हैं. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी. इसी बीच सलमान की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वरुण धवन उनके पीछे खड़े कैमरे से उनकी फोटो क्लिक करते नजर आ रहे हैं. सलमान ने ट्विटर पर अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए वरुण के लिए लिखा है, ‘मेरा नया फोटोग्राफर कैसा लगा’. बता दें वरुण हाल ही में फिल्म जुड़वा 2 में नजर आए थे.
बता दें सलमान ने इस फोटो के साथ ऐसा कोई भी जिक्र नहीं किया है कि वो यहां पर किस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. जहां तक हम अंदाजा लगा सकते हैं ये फोटो रेस 3 के शूटिंग के दौरान की है, क्योंकि सलमान इन दिनों टाइगर जिंदा है के प्रमोशन के अलावा इस फिल्म की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. सलमान खान के साथ इस फिल्म जैकलीन फर्नांडिस और बॉबी देओल नजर आएंगे. सलमान का इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.
Mera Naya photographer kaisa laga 🙂 pic.twitter.com/G0c0YGzToQ
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 4, 2017
सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर को दो गाने रिलीज हुए हैं फिल्म के गाने स्वैग से स्वागत को दर्शकों ने खूब पसंद किया. वहीं दूसरे गाने दिल दिया गलां में कैटरीना और सलमान का रोमांस आपका दिल जीत लेगा. फिल्म के गाने ने सलमान और कैटरीना का रोमांस बड़े पर्दे पर देखने की दर्शकों की जिग्यासा को और बढ़ा दिया है. हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब सलमान और कैटरीना की जोड़ी एक साथ नजर आ रही है, इससे पहले दोनों एक था टाइगर फिल्म में नजर आए थे.
वोग इंडिया के लिए कैटरीना कैफ का बोल्ड फोटोशूट, लगा देगा पानी में आग
रिलीज होते ही छा गया टाइगर जिंदा है का दूसरा गाना, 19 घंटे में 90 लाख बार देखा गया