मुंबई: कहते हैं हर इंसान चाहे वो कितना भी कामयाब हो जाए उसकी कोई न कोई ऐसी अजीब आदत जरूर होती है जिससे उसके अपने तो परेशान होते ही हैं, वो इंसान भी अपनी इस आदत से त्रस्त आ जाता है. मुश्किल कई बार ये होती है कि ये पुरानी आदत छुटाए नहीं छूटती है. अब आपको ये जानकर हैरानी होगी कि हमारे पसंदीदा बॉलीवुड स्टार में भी कुछ ऐसे सितारें हैं जिनमें कई अजीब तरह की आदतें हैं, शाहरुख खान अमिताभ बच्चन करीना कपूर और सनी लियोनी भी इस कड़ी में शामिल है. तो चलिए आगे बताते हैं इन सितारों की अजीबो गरीब आदत. तो सबसे पहले बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री सनी लियोनी की करते हैं.
स्क्रीन पर अपनी बोल्ड अदाओं से अपने फैंस का दिल जीतने वाली सनी लियोनी को बार- बार पैर धोने की अजीब बीमारी है. हर पंद्रह मिनट पर वो अपने पैर धोती हैं. अपनी इस आदत के चलते कई बार को शूटिंग के लिए भी लेट हो जाती हैं. अब सनी आप हमे ये भी बता दीजिए आखिर हर 15 मिनट में आपके पैरों में ऐसा क्या हो जाता है जिससे इसे धोने की जरूरत आन पड़ती है.
करीना कपूर क्या आपने कभी उनके नाखूनों पर गौर किया है. इस खबर को पढ़नें के बाद आप जरा उनके नाखूनों को जरूर देखिएगा, दरअसल इस खूबसूरत अभिनेत्री को है नाखून खाने की आदत इस बुरी आदत के चलते उनके नाखुन कभी बढ़ ही नहीं पाते हैं जिसके चलते करीना नेल एक्टेंशन कराने को होती हैं मजबूर.
करीना कपूर के शौहर सैफ अली खान इनके बॉशरूम में आपको लाइब्रेरी से लेकर फोन का एक्टेशन मिल जाएगा. जी हां किताबें पढ़ने के शौकीन सैफ लगता है यहां पर ही अपना ज्यादातर समय बिताते हैं तो करीना हमे लगता है कि आपको इस वॉशरूम में जाने का कम ही मौका मिलता होगा.
अब बात करते हैं बॉलीवुड की मस्तानी यानी दीपिका पादुकोण की. दरअसल दीपिका लोगों को देखना पसंद करती हैं खासकर एयपोर्ट पर. अब आप सोच में पड़ गए होंगे लोगों के देखकर आखिर दीपिका सोचती क्या होंगी. तो आपको बता दें दीपिका इन लोगों को देखकर कहानियों की खोज करती है, ये सुनने में एक मजेदार गेम की तरह लग रहा है.
जूतों की शौकीन प्रियंका चोपड़ा के पास करीब 80 ब्रांडेड जूते हैं और सभी अलग रंग और डिजाईन के हैं. खैर ये कोई अजीब तो नहीं पर उनके इस कलेक्शन को उनके फैंस जरूर देखना चाहेंगे.
बॉलीवुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन को दो घड़ियां पहनने की आदत है, खासकर तब जब अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन विदेश घूमनें के लिए जाते हैं. अमिताभ दोनों जगह के समय को ट्रैक कर सकें इसलिए वो दो घड़ियां पहनते हैं.
विद्या बालन को फोन अपने साथ न रखने की आदत है, वो एक दो दिन तक फोन भी नहीं उठाती हैं, जिसके चलते कई बार उनके इवेंट मिस हो चुके हैं.
बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान के पास साबुन का काफी कलेक्शन है. उनके पास हर्बल से लेकर कई तरह के खुशबुदार सोप हैं. अब ये उनके कलेक्शन में ही शामिल है या डेली वो अलग-अलग तरह के साबुन से नहाते भी हैं, अब ये तो सलमान ही बेहतर बता सकते हैं.
जींस के शौकीन शाहरुख खान के पास करीब 1500 जींस के कलेक्शन हैं. पैंट शर्ट में आपने उन्हें कम ही देखा होगा. ज्यादातर मौकों पर शाहरुख कैजुअल में ही नजर आते हैं.
सायरा बानो ने किया ट्वीट, कहा-दिलीप साहब की सेहत में सुधार
राजनीति में आने पर बोले कमल हासन- मेरा रंग भगवा तो बिल्कुल नहीं है
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…