Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख खान, सलमान खान और कैटरीना कैफ समेत इन बॉलीवुड सितारों ने पूर्णा पटेल की रिसेप्शन में बिखेरा जादू

शाहरुख खान, सलमान खान और कैटरीना कैफ समेत इन बॉलीवुड सितारों ने पूर्णा पटेल की रिसेप्शन में बिखेरा जादू

Poorna Patels wedding reception: पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की रिसेप्शन पार्टी में शाहरुख खान, सलमान खान, कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, महेन्द्र सिंह धोनी उनकी पत्नी साक्षी, जहीर खान, सागरिका, युवराज सिंह और नुसरत भरूच समेत कई सेलेब्स पहुंचे. प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की शादी बिजनेसमैन नामित सोनी से हुई है.

Advertisement
Salman Khan, Shah Rukh Khan, Hrithik Roshan, Katrina Kaif at Poorna Patels wedding reception
  • July 22, 2018 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की रिस्पेशन पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की है. पूर्णा पटेल की शादी बिजनेसमैन नामित सोनी से हुई है. पूर्णा की रिसेप्शन पार्टी में केवल बॉलीवुड ही नहीं खेल जगत और राजनीति जगत के लोग भी शामिल हुए थे.

रिसेप्शन पार्टी में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, सलमान खान, ऋतिक रोशन, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, दिव्या घोसला, उर्वशी रौतेला, सोनाक्षी सिन्हा, डेजी शाह, जैकलिन फर्नांडिस, सागरिका, जहीर खान, एम एस धोनी, यूलिया वंतुर, सुनिल शेट्टी, सचिन तेंदूलकर, अनु मलिक, सुभाष घई, युवराज सिंह, सोफी चौधरी, इरफान पठान और अमृता खान खूबसूरत अंदाज में नजर आई. 

पार्टी में सभी शानदार स्टाइल में नजर आएं. शाहरुख खान ब्लैक कलर के पठानी सूट में नजर आए तो कैटरीना कैफ ग्लोडन कलर के लंहगे में नजर आईं है. दिव्या घोंसला बहूत ही खूबसूरत नजर आईं है. रिसेप्शन में पूर्णा ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ लंहगा पहना हुआ था. बॉलीवुड सितारों ने पार्टी में जमकर मस्ती की थी खासकर सलमान खान भाईजान पूर्णा के साथ स्टेज पर डांस करते हुए नजर आएं. सलमान खान के साथ इस पार्टी में कैटरीना कैफ और उनकी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतुर भी शामिल हुई थी. यूलिया वंतुर लंहगे में काफी खूबसूरत लग रही थी.

https://www.instagram.com/p/BlgGFucATg0/?taken-by=weddingsutra

https://www.instagram.com/p/BlhXVPoHbED/?taken-by=viralbhayani

https://www.instagram.com/p/BlhW6xdHAmL/?taken-by=viralbhayani

https://www.instagram.com/p/BlhWW6HHrfg/?taken-by=viralbhayani

https://www.instagram.com/p/BlhU720FLhx/?taken-by=viralbhayani

https://www.instagram.com/p/BlhUYxsF-0u/?taken-by=viralbhayani

Happy Birthday Armaan Malik: अरमान मलिक के जन्मदिन पर उनके 10 बेस्ट सॉन्ग

बालिका वधू फेम सिद्धार्थ शुक्ला की BMW से तीन कारों में हुई टक्कर, 7 लोग घायल

OMG! महेंद्र सिंह धोनी का बाथरूम VIDEO सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

 

Tags

Advertisement