Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: हाथ पकड़ कर अपनी जिंदगी के प्यार मां सलमा के साथ माल्टा की सड़को पर घूमते नजर आए सलमान खान

Video: हाथ पकड़ कर अपनी जिंदगी के प्यार मां सलमा के साथ माल्टा की सड़को पर घूमते नजर आए सलमान खान

सलमान खान इन दिनों माल्टा की खूबसूरत लोकेशन पर अपनी अगली फिल्म भारत की शूटिंग कर रहे है. शूटिंग शुरु होने से पहले सलमान अपनी मां सलमा के साथ माल्टा की सड़को पर घूमते हुए देखे गए. सोशल मीडिया पर सलमान ने अपनी मां के साथ वीडियो शेयर किया है. इससे पहले उन्होंने मां के साथ अपनी फोटो शेयर की थी जिसे उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे खास इंसान बताया.

Advertisement
salman khan explopring malta with love of her life
  • August 13, 2018 2:51 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.  बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इम दिनों माल्टा में अपनी फिल्म भारत की शूटिंग के लिए गए हुए है. फिलहाल शूटिंग अभी शुरु नहीं हुई हैं इसीलिए सलमान माल्टा की खूबसूरत लोकेशन का जायजा लेने में अपना समय बिता रहे है. लेकिन उनके साथ इस खूबसूरत सफर पर उनकी जिंदगी का प्यार भी हैं जो हाथों में हाथ डाले उनके साथ चली जा रही है.

ये कोई और नहीं बल्कि सलमान की सबसे करीबी मां सलमा खान है. जी हां, सलमान माल्टा में अपनी मां के साथ घूम फिर रहे हैं. सलमान ने अपना एक वीडियो शेयर किया हैं जहां सलमान अपनी मां का हाथ थाम कर सड़क पार करते दिख रहे है. सलमान अपनी मां के बेहद करीब है. ऐसे में मां का साथ उन्हें जहां कही भी मिले वो हमेशा उनका ख्याल रखते है.

शॉर्ट पैंट, हाफ वेस्ट और टोपी पहने सलमान का स्टाइल भी देखने लायक है. इससे पहले सलमान ने मां के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की थी जिसमें मां सलमा ने उनका हाथ पकड़ा हुआ था जिसके साथ उन्होंने खूबसूरत सा कैप्शन भी दिया, “मेरी जिंदगी का प्यार”. सलमान को अपने काम के चलते अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए बेहद कम टाइम मिल पाता है.

ऐसे में उन्हें जब भी मौका मिलता है वह अपने परिवार के साथ या फिर किसी खास सदस्य को अपनी शूटिंग में ले जाते हैं. अब एक उदाहरण ये ही देख लीजिए. मां सलमा के करीब सलमान फिल्म भारत की शूटिंग के साथ अब मां के साथ भी फूल एंजॉय कर पाएंगे. सलमान के अलावा कैटरीना कैफ माल्टा के लिए कब रवाना होंगी इस बारें में जल्द पता लगेगा. 

https://www.instagram.com/p/BmX7VOxn-Qi/?hl=en&taken-by=beingsalmankhan

https://www.instagram.com/p/BmXtjZYn5pa/?hl=en&taken-by=beingsalmankhan

Bigg Boss 12 first promo: बिग बॉस 12 का फर्स्ट प्रोमो रिलीज, मोटू-पतलू, छोटू-लंबू की क्लास लेते नजर आए सलमान खान

तो ये हैं सलमान खान की जिंदगी का प्यार, इस फोटो में साथ आईं नजर

 

https://www.youtube.com/watch?v=nSB7JCLXadc

Tags

Advertisement