Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Sanjay Leela Bhansali Inshallah: डेजी शाह के लिए सलमान खान ने छोड़ी संजय लीला भंसाली की इंशाअल्लाह!

Salman Khan Sanjay Leela Bhansali Inshallah: डेजी शाह के लिए सलमान खान ने छोड़ी संजय लीला भंसाली की इंशाअल्लाह!

Salman Khan Sanjay Leela Bhansali Inshallah: सलमान खान ने संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह छोड़ दी है ऐसी खबरें बॉलीवुड गलियारे में चर्चा का विषय बनी हुई है. भंसाली की फिल्म छोड़ने के पीछे कई वजह भी सामने आ रही है.

Advertisement
Salman Khan Sanjay Leela Bhansali Inshallah
  • August 28, 2019 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में सलमान खान संग आलिया भट्ट रोमांस करने जा रही थीं. लेकिन खबर ये आ रही है कि भंसाली और सलमान खान के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई है जिसके चलते सलमान खान ने ये फिल्म छोड़ दी है. सलमान खान ने इंशाअल्लाह छोड़ी इस बात की खबर तब उड़ी तब सलमान ने ट्वीट कर कहा कि उनकी फिल्म इंशाअल्लाह ईद के मौके पर नहीं रिलीज होगी और उसके अगले दिन उन्होंने किक फिल्म का एक डायलॉग पोस्ट कर लिखा कि मेरे बारे में इतना मत सोचना मैं दिल में आता हूं और ईद में भी यानि कि ईद के मौके पर उनकी फिल्म इंशाअल्लाह नहीं किक 2 रिलीज हो रही है. भंसाली और सलमान के बीच हुई विवाद की वजह भी सुन लीजिए. 

दरअसल खबर ये आ रही थीं कि सलमान खान चाहते थे कि इंशाअल्लाह ईद के मौके पर रिलीज हो लेकिन संजय लीला भंसाली इस बात के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे. वहीं अब खबर ये आ रही है कि इंशाअल्लाह में सलमान खान डेजी शाह के साथ काम करना चाहते थे वहीं वो फिल्म में वलूशा डिसूजा को भी लेना चाहते थे लेकिन संजय लीला भंसाली ने इन दोनों ही एक्ट्रेस के लिए मना कर दिया जिसके चलते सलमान खान ने नाराज होकर फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया. वहीं खबर ये भी आई कि सलमान खान स्क्रिप्ट में बदलाव करना चाहते हैं और इंशाअल्लाह के लिए उन्होंने 100 करोड़ फीस की डिमांड रखी है. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर सलमान खान ने फिल्म छोड़ी की नहीं और छोड़ी तो उसकी असली वजह क्या है. 

सलमान खान ने अपने एक बयान में कहा था, ‘संजय लीला भंसाली इस फिल्म के साथ कोई गद्दारी नहीं कर सकते हैं. मुझे पूरा यकीन है कि संजय के दिल में मेरे लिए कुछ नहीं बदलेगा. मैं भंसाली की मां और उनके बहन के बेहद करीब हूं. मैं भंसाली को शुभकामनाएं देता हूं. हम दोनों एक साथ भविष्य में फिल्म इंशाअल्लाह में जरूर काम करेंगे.’

War Trailer Social Media Celebrity Reaction: ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की फिल्म वॉर के ट्रेलर ने फैंस से लेकर सितारों के खड़े किए रौंगटे

Tiger Shroff Comment On Disha Patani Post: दिशा पटानी के खतरनाक स्टंट ने उड़ाए टाइगर श्रॉफ के होश, वीडियो देख कुछ ऐसा किया कमेंट

 

Tags

Advertisement