Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Bharat BTS Video: सलमान खान की भारत के सेट के इस वायरल वीडियो से शाहरुख खान की जीरो का है ये कनेक्शन

Salman Khan Bharat BTS Video: सलमान खान की भारत के सेट के इस वायरल वीडियो से शाहरुख खान की जीरो का है ये कनेक्शन

Salman Khan Bharat BTS Video: शाहरुख खान की जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है वहीं सलमान खान की भारत की शूटिंग चल रही है. सलमान खान की शूटिंग के सेट से एक वीडियो सामने आया है जिसका जीरो से कनेक्शन निकाला जा रहा है. सलमान खान की भारत अगले साल ईद पर रिलीज हो सकती है.

Advertisement
Salman Khan Bharat BTS Video
  • November 5, 2018 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के दो दिग्गज शाहरुख और सलमान खान की फिल्में जीरो और भारत जल्द ही बड़े पर्दे पर धूम मचाने वाली हैं. शाहरुख खान की जीरो की रिलीज की पूरी तैयारी हो चुकी है. शाहरुख खान की फिल्म की रिलीज डेट भी आ चुकी है. यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी. जबकि, सलमान खान की फिल्म भारत पर काम चल रहा है. अभी फिल्म की शूटिंग चल रही है. लेकिन शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा भी नजर आया जो कि शाहरुख खान की फिल्म जीरो से संबंधित है.

सलमान खान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री ने भारत के सेट की एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. इस वीडियो में एक बौना डांस करता नजर आ रहा है. इस वीडियो में बौना सलमान खान की जुम्मे की रात, लेले लेले मजा लेले और दीदी तेरा देवर दीवाना पर डांस करता नजर आता है. लेकिन बाद में शाहरुख खान की जीरो का ट्रैक सॉन्ग सुनाई देता है और लोग तालियां बजाते हैं. यही बौना भारत के सेट पर शाहरुख खान की फिल्म जीरो से कनेक्शन जोड़ता है.

दरअसल, फिल्म जीरो में शाहरुख खान बौने का किरदार निभा रहे हैं. यह बौना बड़े सपने देखता है और चांद को तोड़कर जमीन पर लाना चाहता है. इस दौरान उसे दो हीरोइनों कैटरीना और अनुष्का से इश्क हो जाता है. वहीं, भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ 5 लुक में नजर आएंगे. दोनों के बीच 18 से 60 साल तक की कहानी दर्शाई जाएगी. शाहरुख खान की जीरो में सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे. लंबे समय तक दोनों के बीच बोलचाल तक बंद रही थी. लेकिन अब वे कई मौकों पर साथ नजर आते हैं.

Zero Trailor Record: जीरो के ट्रेलर को 24 घंटे में 54 मिलियन लोगों ने देखा, ठग्स अॉफ हिंदोस्तान और बाहुबली 2 कोसों पीछे

Kedarnath protest: मुश्किल में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ, लगा धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

Tags

Advertisement